गैस कटर से काटा, कैश निकालने के बाद आग लगाई,ATM से 20 लाख चोरी
हरियाणा के गुरुग्राम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ATM से 20 लाख चोरी
हरियाणा के गुरुग्राम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ATM से गुरूवार देर रात चोरों ने 20 लाख कैश चोरी कर लिया। चोर लग्जरी कार में आए और कैश चुरा लिया। इसके बाद उन्होंने ATM में आग लगा दी और फरार हो गए। चोरी की यह वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चोर कार की डिक्की में नोटों की गड्डियां भरते नजर आ रहे हैं। लाखों की चोरी का पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जले हुए एटीएम से सबूत जुटाए गए और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ATM में चोरी की यह वारदात गुरुग्राम के खेड़की दौला स्थित SBI ब्रांच में हुई। यहां चोरों ने एटीएम को कटर से काटा। फिर उसके अंदर का सारा कैश कार में भरकर ले गए।
CCTV में दिखा- नोट डिक्की में रखे, कार में बैठ भागे
पुलिस ने जब बैंक का सीसीटीवी चेक किया तो उसमें चोर नजर आ गए। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि चोर कार में गैस कटर लेकर आए हैं। जिसे वह एटीएम को काटने के बाद कार की डिक्की में रख रहे हैं। इसके बाद चोर एटीएम के अंदर से नोटों की गड्डियां लाकर कार की डिक्की में भर रहा है। कुछ देर के बाद तीनों चोर कार की डिग्गी में नोट भरने के बाद वहां से फरार हो रहे हैं। भागने से पहले ही वह एटीएम को आग लगा देते हैं ताकि उनके फिंगर प्रिंट या किसी दूसरी तरह का सुराग न मिल सके।
दिल्ली नंबर की कार में आए थे चोर
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो उसमें कार का नंबर दिख रहा है। पुलिस ने उस नंबर के आधार पर कार मालिक और कार की तलाश शुरू कर दी है। यह कार दिल्ली नंबर की थी। हालांकि नंबर असली है या फर्जी, इसके बारे में भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस एटीएम वाली रोड से आते-जाते सभी रास्तों के अलावा दिल्ली से गुरुग्राम में आने वाले रास्तों पर भी सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि कार का रूट पता चल सके।