अन्य
भारी धुंध को देखते हुए वाहनों के पीछे लगाए रिफ्लेक्टर
रिफ्लेक्टर होने से दुर्घटना से बचाव हो सकेगा
एंटिक ट्रुथ | हिसार
श्री बालाजी मोटर ड्राइविंग स्कूल के संचालक एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कौशिक ने आरटीओ सुनील कुमार व इंस्पेक्टर मंदीप के दिशा निर्देशन में सर्दी के मौसम में बढ़ रही धुंध के चलते वालनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए।
संजीव कौशिक ने कहा कि इन दिनों धुंध बहुत ज्यादा बढ़ गई है और अदृश्यता के कारण आगे चल रहे वाहन दिखाई नहीं देते रिफ्लेक्टर लगे होने से ऐसे वाहनों का दूर से ही पता चल जाएगा और दुर्घटना से बचाव हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं जिनके पीछे किसी प्रकार के संकेतक व लाइट इत्यादि नहीं थी और उनसे दुर्घटना होने का अंदेशा अधिक था। इस अभियान में आरटीओ अधिकारियों व राहुल कुंभाखेड़ा, प्रवीन पूनिया आदि का भी सहयोग रहा।