हिन्दुस्तानी की आवाज पर घटिया की जगह ठीक ईंटें लगाना उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत
राजेश हिन्दुस्तानी ने टाउन पार्क में घटिया ईंटें व सामग्री लगाए जाने पर उठाई थी आवाज
एंटिक ट्रुथ | हिसार
जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि उन्होंने टाउन पार्क में घटिया क्वालिटी की ईंटें व सामग्री बाहर की दीवार पर लगाते समय फोटो, वीडियो के माध्यम से मीडिया व अन्य जगह भेजकर आवाज उठाई तो अब वहां घटियों ईंटों की जगह ठीक ईंटें लगाई जा रही हैं। हिन्दुस्तानी ने टाउन पार्क का दो-तीन बार मौका-मुआयना किया और इस खबर को मीडिया व अन्य सोशल प्लेटफार्म पर उठाया तथा टाउन पार्क में करोड़ों की फिजुलखर्ची को जनता के पैसे की बर्बादी बताते हुए इसे जरूरत अनुसार ही लगाने की मांग की। तो शासन-प्रशासन व नेता हरकत में आए और उन्होंने घटिया की जगह ठीक ईंटें मंगाकर लगवाई। मजदूरों का कहना था कि आपके आने के बाद वे ईंटें और दीवार हटा दी गई और अब ठीक ईंटे लग रही हैं। हिन्दुस्तानी ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी जीत बताया। वहीं महावीर कालोनी जलघर की दीवारों के पिछले हिस्से की दीवार सडक़ बनाते समय जो कमजोर थी वो पिछले एक माह से गिरी हुई है उसे पब्लिक हैल्थ तुरंत ठीक करवाए ताकि उसमें गिरकर पशु व किसी इंसान का कोई हादसा न हो। जलघर में बच्चे नहाने के लिए भी घुस जाते हैं तथा नशेड़ी व झगड़ालू व्यक्ति गिरकर मर सकते हैं तो क्या प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। हिन्दुस्तानी को अजय सैनी और राजन अरोड़ा को जलघर में गिरी दीवार बारे आवाज उठाने को कहा क्योंकि लोग कई बार पब्लिक हैल्थ कह चुके पर कोई गौर नहीं हुई। हिन्दुस्तानी से पिछले 7-8 वर्षों से जलघर की बाहर की दीवारों को मजबूत कंकरीट का बनाने की मांग कर रहे हैं। सरकार प्रशासन के पास एंट्री गेट और टाउन पार्क के लिए फालतू पैसा है तो जलघर जैसी मूलभूत सुविधा पर इसे यहां क्यों नहीं लगाया जाता।