गूंगे-बहरे और भारी झंडों के बोझ तले दबे लोगों को सांसद नहीं बनाएगी हरियाणा की जनता: दुष्यंत चौटाला
इंडिया इज़ इंदिरा-इंदिरा इज़ इंडिया की तरह कोलेप्स होगा 400 पार का नारा
एंटिक ट्रुथ | हिसार
हमारे अभी तक घोषित पांचों उम्मीदवार मजबूत हैं, शिक्षित हैं। इनमें युवा, महिला व अनुभवी सहित सभी वर्गों का संतुलन बना कर उचित स्थान व सम्मान दिया गया है। बचे हुए पांच उम्मीदवारों की भी जल्द घोषणा की जाएगी। यह बात हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार की अनाज मंडी में दौरे के दौरान लोकसभा चुनावों को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कही।
हिसार लोकसभा से उम्मीदवार श्रीमती नैना चौटाला को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार की जनता चाहती है कोई गूंगा बहरा सांसद संसद में ना जाए, जो जाकर बड़ी पार्टियों के झंडे के नीचे दब जाए इसके बजाए जनता ऐसा सांसद चाहती है जो हिसार की पैरवी व हकों की आवाज संसद में उठा सके और मुद्दों की राजनीति करे। इस जिम्मेवारी को 2014 से 2019 तक मैं बखूबी निभा चुका हूं और जन साधारण उनके कार्यकाल और कार्यों का उदाहरण आज भी देता है। मेरे कार्यकाल से दस साल पहले और उसके बाद के पांच साल के कार्यकाल की कार्यवाही का रिकार्ड निकाल लीजिए आपको पता चल जाएगा कि आज जो भी विकास कार्य आपको धरातल पर नजर आ रहे हैं वो 2014 के मेरे कार्यकाल का नतीजा है। इसलिए श्रीमती नैना चौटाला जी 2014 से भी ज्यादा मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही हैं। नैना चौटाला जी हिसार की जनता के आशीर्वाद से संसद में पहुंच कर हिसार के किसान, मजदूर, कमेरे व गरीब की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि केवल हिसार ही नहीं बल्कि हरियाणा की दस की दस सीटों पर प्रदेश की जनता गूंगे बहरे व बड़ी पार्टियों के झंडे के बोझ तले दबे उम्मीदवारों से इतर जनता की आवाज संसद में मुखर होकर उठाने वाले लोगों को सांसद बनाएगी।
सत्तादल के 400 पार के नारे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि लोगों ने देखा था 1977 में नारा दिया गया था ‘इंडिया इज़ इंदिरा-इंदिरा इज़ इंडिया’ देश की जनता ने इसको पूरी तरह नकार कर कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था और मोरारजी देसाई के हाथों में देश की कमान सौंपी थी। मुझे लगता है सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का 400 पार को नारा भी शायद इसी तरह कोलेप्स हो जाएगा।