किसानों की फसलों का समय पर उठान और भुगतान करने में फेल साबित हो रही सरकार: दुष्यंत चौटाला
पूर्व डिप्टी सीएम ने हिसार की अनाज मंडी का दौरा कर जाना किसानों का हाल, खरीद प्रक्रिया का लिया जायजा
एंटिक ट्रुथ | हिसार
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला रविवार को हिसार की अनाज मंडी में पहुंचे। उन्होंने अनाज मंडी का जायजा लिया। सरसों और गेहूं की फसलों का अभी तक उठान न होने और सप्ताह में तीन दिन तक फसलों की सरकारी खरीद बंद करने को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। दुष्यंत चौटाला ने मंडी में व्यपारियो और किसानों से भी बात की। किसानों ने बताया कि उनकी फसल खुले आसमान में पड़ी है, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नही है और सुविधाओं की कमी है। किसानों ने कहा कि फसल की खरीद समय पर न होने के कारण रात मंडियों में बितानी पड़ रही है।
दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सरकार पर बरसते हुए कहा कि सरसों को मंडियों में आए लगभग एक महीने का समय हो गया है इसके बावजूद अभी तक सरसों की फसल मंडियों में पड़ी है। सरसों के लगभग दो लाख बैग अकेले हिसार मंडी में अभी तक पड़े हैं। दो एजेंसी हैफेड और वेयर हाउस कॉरपोरेशन को काम दिया गया है इसके बावजूद भी लिफ्टिंग नहीं हो रही है। एक तो स्लो लिफ्टिंग इसका सबसे बड़ा कारण है और दूसरी बात जो प्रतिबंध लगाया है कि इस बार 25 क्विंटल प्रति क्विंटल से ज्यादा परचेज करने की सीमा सरकार ने तय की जबकि उनके कार्यकाल में 28 क्विंटल तक फसल खरीदी जाती थी। अब सरकार ने 3 क्विंटल घटा दी है। दस प्रतिशत तक अधिकतम एडिशनल खरीद का प्रवधान था। जहां ओलावृष्टि नहीं हुई है वहां 65 मण तक यील्ड आ रही है। ऐसी स्थिति के बाद भी इस तरह की रिस्ट्रिक्शन ये स्पष्ट दर्शाती है कि किसानों को लेकर सरकार की मंशा क्या है?
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कल करनाल जिले में भी कई जगह ओलावृष्टि हुई है और वहां किसान के खेत में तो नुकसान हुआ ही, मंडियों में पड़ा गेहूं भी खराब हुआ है, वो अलग है । इसके लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए। पूर्व डिप्टी सीएम ने सरकार से मांग की कि सरकार को चाहिए की तुरंत लिफ्टिंग करवाये। भविष्य में लिफ्टिंग के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके कार्यकाल में फसल का 48 घंटे में भुगतान किसानों के खाते में करने और साथ के साथ मंडी में आई फसलों को उठान करने के लिए जो मेकैनिज्म बनाया था, उस मेकैनिज्म को सरकार संभाल नही पाई और किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए न केवल लंबा इंतजार करना पड़ रहा है , बल्कि उनके खातों में आने वाली राशि में भी अब काफी देरी होने लगी है। पूर्व डिप्टी सीएम ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अधिकारियों के साथ बैठकर समय निकालना चाहिए ताकि देश भर में सराहे गए मेकैनिज्म का लाभ किसानों को मिले और हरियाणा का किसान अब और ज्यादा परेशान न हो। इस अवसर पर जिला प्रधान अमित बूरा, मास्टर ताराचंद, तरुण गोयल, विपिन गोयल, वीरेंद्र चौधरी भोजराज, डॉ. अजीत ओडीएम, मंडी प्रधान राम अवतार गोयल, सत्यवान बिछपड़ी, वेद अग्रवाल, मनीष बंसल, पंकज रावलवासिया, राजेन्द्र चुटानी, मोहित अरोड़ा, डॉ. राजकुमार दिनोदिया, नरेश कंप्यूटर, ओम प्रकाश पुजारी, शमशेर ढुल, अनिल जैन, प्रमोद जैन, पंकज मेहता, पार्षद सत्यनारायण आदि उपस्थित थे।