स्कूल मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर, अनाज मंडी चौकी के सामने धरने पर बैठे विभिन्न संगठन
अगर आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो हिसार में होगा प्रदेश स्तरीय आंदोलन
एंटिक ट्रुथ | हिसार
मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ दुव्र्यवहार, स्कूल की टॉयलेट्स पर ताला लगाने तथा जबरदन स्कूल के भवन पर कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं होने से खफा स्कूल की अध्यापिकाओं व विभिन्न संगठनों ने अनाज मंडी चौकी के सामने सांकेतिक धरना दिया। इस धरने पर जय भीम आर्मी के चेयरमैरन संजय चौहान, भीम आर्मी हरियाणा नेता प्रदीप भानखड़ सहित स्कूल की अध्यापिकाएं व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर भीम आर्मी के नेता प्रदीप भानखड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी महिला की शिकायत पर तुरंत केस दर्ज करना अनिवार्य है लेकिन हिसार पुलिस माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों की सरासर अवहेलना कर रहा है। स्कूल में जिन अध्यापिकों के साथ मंदिर समिति के सदस्यों ने बदतमीजी की थी उनके खिलाफ शिकायत के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है जबकि सभी पुख्ता सबूत उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल की बहनों के साथ जिन लोगों भी बदमाशी की है उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए यदि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो विभिन्न संगठनों का हिसार में प्रदेश स्तरीय आंदोलन होगा।
जय भीम आर्मी चेयरमैन संजय चौहान ने कहा कि मंदिरों से पहले शिक्षा जरूरी है क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति ही समाज का एक जागरुक व जिम्मेदार नागरिक होता है। मंदिर समिति ने जिस प्रकार से स्कूल पर कब्जा कर स्कूल को बंद करने की साजिश रची है वह निंदनीय है। छोटी बच्चियों के टॉयलेट पर ताला लगाना बेहद गलत व शर्मनाक हरकत है। इतना ही नहीं आरोपियों ने स्कूल में आकर ड्यूटी के दौरान ही अध्यापिकाओं के साथ दुव्र्यवहार किया और पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की बजाय केवल खानापूर्ति कर रही है। संजय चौहान ने कहा कि पुलिस प्रशासन को हर हाल में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करना होगा नहीं तो बड़ा जन आंदोलन होगा।
इस अवसर पर प्रदीप भानखड़ व संजय चौहान के अलावा मास्टर देशराज प्रजापति हिसार लोकसभा प्रत्याशी बसपा, जितेंद्र मोटा, मनीष तोंदवाल, बलबीर मुंडे प्रदेश सचिव, पाल मास्टर, भोला वाल्मीकि, बलवान सिंह बहुजन एकता संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदीप पंवार बहुजन एकता संगठन राष्ट्रीय महासचिव, कुलविंद्र, फतेह सिंह ने सभी ने एक हुंकार में कहा कि अगर ये बातें प्रशासन शासन ने नहीं मानी तो वह हिसार में प्रदेश स्तरीय आंदोलन के लिए तैयार रहे। धरने पर स्कूल की शिक्षिकाएं मनीषा, नीलम कुमारी, राजबाला, पूनम व हरीश कुमार आदि भी मौजूद रहे। बहुजन एकता संगठन ने भी एक पुलिस चौकी इंचार्ज को एक पत्र सौंपकर इस मामले में कार्यवाही की मांग की।