चंडीगढ़
महिला सशक्तिकरण की पुकार अपमानिता को महिला एसएसपी दें सकारात्मक इंसाफ
एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)/अनिल शारदा
स्थानीय सेक्टर 11 पोस्टग्रेजुएट कॉलेज फॉर गर्ल्स चंडीगढ़ अपनी बेटी को नीट (NEET) के एग्जाम के लिए छोड़ने आई एक महिला से चंडीगढ़ की वेल एजुकेटेड पुलिस के एएसआई दिलबर सिंह ने अभद्र व्यवहार किया। और धक्का-मुक्की की। और उस पर हाथ उठाने तक की कोशिश की। जिसे लोगों ने बीच बचाव करके बचाव किया। जब सब ने कहा कि आपकी उच्च अधिकारियों को रिटन कंप्लेंट करेंगे। तो उसने जवाब दिया, जो चाहे कर लो कंप्लेंट कर लो। मैं, परवाह नहीं करता ।।।। चंडीगढ़ शहर में भी ऐसा हो रहा है वह भी फीमेल के साथ। जो कि एक बहुत गैरकानूनी और असंवैधानिक व अनैतिक दुस्साहस है। चंडीगढ़ पुलिस की शिष्ट और सभ्य अनुशासित छवि पर बट्टा लगाने वाला निंदनीय कर्म है।। उक्त एएसआई दिलबर सिंह की ऐसी करतूत की वजह से अन्य सभ्य पुलिस ऑफिसर्स व आफिशियल्स की छवि धूमिल होती है।
कंचन शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि चंडीगढ़ पुलिस खासकर शहर की महिला एसएसपी कंवरदीप कौर आईपीएस उनके साथ इंसाफ करेंगी ।और एक महिला की गरिमा को बनाए रखने के लिए तुरंत कानून सख्त कार्रवाई करेंगी। बताते चलें कि शहर में इस घटना को लेकर पुलिस की छवि पर खूब व्यंग्य कसे जा रहे । शहर की महिलाओं को अब एसएसपी कंवर दीप कौर से ही सकारात्मक विश्वास भरी उम्मीद है कि उनके साथ हर सूरते हाल इंसाफ होगा। अनेक प्रयासों के बावजूद भी दिलबर सिंह का कांटेक्ट नंबर नहीं मिल पाया।