छात्र संघ चुनाव को तुरंत बहाल करे सरकार, मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
छात्रों की मांगों को लेकर क्रांतिकारी छात्र संगठन (केएसओ) का विशाल प्रदर्शन, मांगों के लिए भरी हुंकार
एंटिक ट्रुथ | हिसार
जाट कॉलेज के सामने से लघु सचिवालय तक निकाला पैदल मार्च, उपायुक्त को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
आज जाट धर्मशाला हिसार में क्रांतिकारी छात्र संगठन (केएसओ) द्वारा छात्र अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में छात्रों ने शामिल होकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए हुंकार भरी। सभी साथियों ने केएसओ द्वारा निर्धारित तीन मांगों का समर्थन करते हुए निर्णय लिया कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
केएसओ प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश ढांडा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मुख्य मांग छात्र संघ चुनाव को बहाल करने का काम नहीं करेगी तो सरकार को इसकी कीमत बड़े आंदोलन के रूप में चुकानी पड़ेगी।
केएसओ राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ ढांडा ने छात्रों को संबोधित करते हुए सरकार को छात्रों की मांग पूरी करने के लिए 10 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए सभी छात्र जिला कार्यालय तक पहुंचे जहां पर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा गया और सरकार को चेताया कि निर्धारित समय में छात्रों की मांगें पूरी नहीं हुई तो यह प्रदर्शन बड़े आंदोलन का रूप लेगा और इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर स्टेट चेयरमैन रूपेश बेरवाल, छात्र नेता लक्ष्य जाखड़, कीर्तिमान काजला, मंदीप, रोहित, मनीष, रमन, सचिन, अनिल, साहिल बेरवाल सहित भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
मुख्य मांगें :
1. छात्र संघ चुनाव बहाली।
2. बेरोजगारी का स्थायी समाधान।
3. खेल कोटा प्रणाली लागू हो।