रेवाड़ी में धुंध से बेकाबू ट्रॉला फ्रूट की दुकान के अंदर घुसा: दुकानदार की मौके पर ही मौत
ट्रॉला चालक के दोनों पैर कट गए
रेवाड़ी में धुंध से बेकाबू ट्रॉला दुकान में घुसा दुकानदार की मौके पर ही मौत
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सोमवार को कोहरे का कहर देखने को मिला। रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर गांव पाल्हावास मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रॉला फ्रूट की दुकान के अंदर घुस गया। हादसे में दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रॉला चालक उसमें बुरी तरह फंस गया, जिसकी वजह से उसके दोनों पैर कट गए। गंभीर रूप से घायल ट्रॉला चालक को शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव पाल्हावास निवासी कृष्ण कुमार (65) ने अपने गांव के बस स्टॉप पर फ्रूट की दुकान की हुई थी। रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी वह दुकान खोल कर अंदर काम कर रहा था। इसी दौरान रेवाड़ी की तरफ से एक अनियंत्रित ट्रॉला सीधे उसके दुकान के अंदर आकर घुस गया। ट्रॉला का अगला हिस्सा कृष्ण कुमार के ऊपर चढ़ गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रॉला चालक की हालत गंभीर
वहीं हादसे में ट्रॉला का चालक अंदर केबिन में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। उसके दोनों पैर कट चुके हैं। उसे शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
क्रेन से ट्रॉला को निकाला गया लोगों ने क्रेन बुलाकर दुकान से ट्रॉला को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। उस वक्त हाईवे पर घना कोहरा था। विजिबिलिटी महज 10 मीटर से भी कम थी। ट्रॉला हाईवे से कोसली की तरफ मुड़ रहा था। तभी हादसा हो गया। रोहड़ाई थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।