स्मॉल वंडर स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया, बच्चों ने जाना श्रमिक दिवस का महत्व
स्कूल के श्रमिक स्टाफ ने बच्चों के लिए बनाए कार्ड
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सैक्टर -15 स्थित स्माल वंडर स्कूल में आज इंटरनेशनल लेबर डे सैलिब्रेट किया गया। विद्यार्थियों ने अपने नन्हें हाथों से सुंदर कार्ड बनाकर अपने स्कूल के ड्राईवर्स, अटेंडेंट्स व हेल्पर्स को वे कार्ड देकर सम्मानित किया। प्राचार्या तरुणा कुहाड़ तथा अध्यापिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि यह दिन हम क्यों मनाते हैं। इस दिन कम्युनिटी हेल्पर की छुट्टी होती है। वह हमारा छोटे से छोटे काम करते हैं उनके बिना हमारी जिंदगी कठिनाईयों से भरी हो जाएगी। हमें हमारे हेल्पर का सम्मान करना चाहिए। उनसे हमें हमेशा प्यार और सम्मान से बात करनी चाहिए। विद्यार्थियों को बताया गया कि अगर हमारे समाज में हेल्पर काम करना बंद कर दें तो हमारे जीवन में बहुत सी कठिनाइयां आ सकती हैं। सभी विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के हेल्पर के लिए कार्ड व तालियाँ बजाकर उनके कठिन परिश्रम का सम्मान किया।