राजनीति

जेजेपी, जेपी और बेजीपी तीनों एक ही रूप की पार्टियां, लोगों को गुमराह करना ही इनका काम : सुनैना चौटाला

इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने आदमपुर हलके में चलाया चुनाव प्रचार अभियान

एंटिक ट्रुथ | हिसार

जेजेपी, जेपी कांग्रेस और बीजेपी ये तीनों की एक ही रूप की पार्टियां हैं। बस नाम में बदलाव मात्र है। ये तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं और जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं। जिस प्रकार इन पार्टियों ने ऐलनाबाद में मिलकर चुनाव लड़ा था उसी तरीके से अब ये मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। यह बात हिसार लोकसभा से इनेलो उम्मीदवार सुनैना चौटाला ने आदमपुर हलके में चुनाव प्रचार के दौरान कही। सुनैना चौटाला ने कहा कि ये सभी पार्टियां इनेलो के बढ़ते हुए ग्राफ को देखकर किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग की हितैषी इनेलो पार्टी का विरोध करने में लगी हैं लेकिन अब हरियाणा प्रदेश की जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी क्योंकि लोग अब पूरी तरह से जागरुक हो चुके हैं। जनता यह बात अच्छी तरह से समझते है कि कौन सी पार्टी उनकी हितैषी है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान आदमपुर हलके के आदमपुर, मोठसरा, लाडवी, घुड़साल, तेलनवाली, कुतियावाली, बगला, कालीरावण, कोहली आदि गांवों का दौरा किया। सुनैना चौटाला का अनेक गांवों में फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की मौजूदगी में 15 मई 2024 सुबह 10 बजे सिसाय नारनौंद, दोपहर 01 बजे  पुरानी मंडी उकलाना, सायं 04 बजे कपास मंडी उचाना में होने वाली जनसभाओं के लिए भी ग्रामीणों को निमंत्रण दिया।
सुनैना चौटाला ने कहा कि आपके क्षेत्र की बेटी को मिल रहे भरी जन समर्थन को विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं और बेतुकी बयानबाजी करके लोगों का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। आप सभी लोग बेहद जागरुक हैं इसलिए किसी के बहकावे में न आएं। आदमपुर हलके  के हालात देखकर लग रहा है कि आदमपुर के पिछड़ेपन को दूर करने की बातें ज्यादा और काम बहुत कम हुआ है। आज भी बुनियादी सुविधाओं को लेकर लोग तरह रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार चौ. रणजीत चौटाला ने भी आदमपुर की ढाणियों में बिजली कनेक्शन देने में पूरा भेदभाव किया और आज वे उन्हीं से वोट मांगने किस हक से जा रहे हैं।
सुनैना चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश में इनेलो का ग्राफ जिस तेजी से बढ़ रहा है और दिन-प्रतिदिन लोगों की आस्था पार्टी में बढ़ रही है उससे निश्चित हो गया है कि प्रदेश में आना वाला समय इनेलो का है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे उन्हें अपना आशीर्वाद व समर्थन देकर हिसार लोकसभा से विजयी बनाएं। आपके हकों की आवाज केंद्र स्तर पर उठाकर उनका प्राथमिका के आधार पर समाधान करवाया जाएगा। प्रदेश में इनेलो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो किसान, मजदूर व आमजन की हितैषी पार्टी है। आप लोग अपना भरपूर समर्थन देकर प्रदेश में इनेलो की सरकार लाने का काम करें जिस प्रकार से पार्टी ने पूर्व में अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई थीं उसी प्रकार भविष्य में हरियाणा व हरियाणा की जनता के लिए पार्टी काम करेगी।
इस मौके पर उनके साथ जिला प्रधान सतबीर सिसाय, महिला प्रधान रमा जाखड़, जितेंद्र श्योराण इनेलो प्रभारी हिसार, हलका प्रधान जंग बहादुर, यशपाल गोदारा, देवीलाल सिहाग, तरसेम गोयल, अशोक यादव, बलजीत नंबरदार, विकास डोभी, वजीर सिंह सहित पार्टी के अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button