महिला उत्थान मंडल ने संत आशा राम की रिहाई के लिए मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
संत आशा राम गंभीर बीमारियों से जूझ रहे उनके स्वास्थय को देखते हुए उन्हें रिहा किया जाए : महिला मंडल
एंटिक ट्रुथ | हिसार
विश्व महिला दिवस पर संत आशाराम द्वारा प्रेरित महिला उत्थान मंडल की महिला सदस्यों ने आज संत आसाराम बापू की रिहाई व उनके गंभीर स्वास्थ्य के चलते शीघ्र व उत्तम इलाज तुरंत उपलब्ध करवाने को लेकर मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। मंडल की महिला सदस्यों ने कहा कि संत आशाराम की आयु 86 वर्षीय हो चुकी है और वे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं लेकिन उन्हें सही इलाज नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें बेहद आराम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संत आशाराम बापू लगभग 11 वर्षों से एक झूठे और बनावटी केस में राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में हैं। 13 जनवरी 2024 की सायं उन्हें सीने में भयंकर पीड़ा के कारण जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स में हुई एंजियोग्राफी रिपोर्ट के अनुसार उनके हृदय में 3 गम्भीर (99 प्रतिाश्त 90 प्रतिशत और 75 प्रतिशत) ब्लॉकेज हैं। उन्हें लगातार रक्तस्राव हो रहा था (जो अभी भी जारी है) जिसकी वजह से उनके हिमोग्लोबिन का स्तर लगातार गिरता जा रहा था, जाँच हेतु पहले सोनोग्राफी और एंडोस्कोपी हुई जिसमें रक्तस्राव का कारण पता नहीं लग पाया। उसके बाद कैप्सूलर एंडोस्कॉपी की गई जिसकी रिपोर्ट के अनुसार छोटी आँत में अल्सर है जो तीव्र रक्तस्राव का कारण है। लगातार रक्तस्राव के कारण 13 जनवरी से 26 जनवरी के बीच 7 बोतल खून चढ़ चुका है लेकिन फिर भी हीमोग्लोबिन का स्तर अभी तक सामान्य नहीं हुआ है। शरीर का वजन भी बहुत तेजी से घट रहा है। दिनांक 6-2-24 तक बापुजी जोधपुर एम्स के सीसीयू (कार्डियक केयर यूनिट) में थे। बापूजी की गम्भीर शारीरिक स्थिति को देखते हुए हाल ही में पैरोल की अर्जी लगाई गई थी जिसे अभी मंजूर नहीं किया गया है।
महिला मंडल ने मांग उठाई कि संत आशा राम बापू के स्वास्थय की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत रिहा किया जाए। इसके साथ उनके उत्तम इलाज की व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर अनु शर्मा, सुनीता, सुंदर, सुभाष, गीता रानी, सोनिया, वीना सूरी, मंजू देवी, पिंकी, दीपिका, निधि, मधु, लाजो देवी, कमलेश, पुष्पा रानी, सुमन, राज रानी, चांदकौर, सुदेश, सरोज, कैलाश, भूमिका व सावित्री सहित काफी संख्या में महिला मंडल की सदस्य मौजूद थी।