विश्वास स्कूल में मनाया गया मातृ दिवस
केवल मातृदिवस पर ही नहीं, हर दिन हो मां का सम्मान : दिनेश चंद्र सेमवाल
एंटिक ट्रुथ | हिसार
अर्बन स्टेट स्थित विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मातृ दिवस हर्ष उल्लास पूर्वक एवं मधुर अंदाज में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए मातृ दिवस सेलिब्रेशन तथा पेरेंटिंग वर्कशॉप तथा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए मातृ दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर माताओं के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने कविता, स्लोगन तथा स्किट के द्वारा ममता की मूर्ति मां की महिमा को दर्शाया। विजेता प्रतिभागी माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा नौवीं, दसवीं के विद्यार्थियों के लिए पेरेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पेरेंटिंग कार्यशाला में विद्यार्थियों के बेहतरीन पालन पोषण के टिप्स साझा किए गए। विद्यालय प्राचार्य दिनेश चंद्र सेमवाल ने अपने वक्तव्य में मातृदिवस पर ही नहीं, बल्कि हर दिन माताओं का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मां संसार में आने के बाद पहली गुरु होती है। मां का सम्मान एक दिन नहीं, अपितु हर दिन करना चाहिए। साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों की भावनाओं को समझने तथा उन्हें क्वालिटी टाइम देने के लिए प्रेरित किया।