अमावस्या पर रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को दाल, खिचड़ी व मीठे चावल बांटे
इनर व्हील क्लब गैलेक्सी ने एचएयू के राजकीय विद्यालय में 150 बच्चों को जूते, जुराबें व बिस्किट वितरित किए
एंटिक ट्रुथ | हिसार
इनर व्हील क्लब हिसार गैलेक्सी व अखिल भारतीय सेवा संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को सरकारी प्राइमरी स्कूल, एच ए यू यूनिवर्सिटी में डेढ़ सौ बच्चों को जूते, जुराबें व बिस्कुट वितरित किए। इनर व्हील क्लब हिसार गैलेक्सी की सदस्या वीना ढींगरा ने अपने माता-पिता की स्मृति में इस प्रोजेक्ट का पूरा खर्च उठाया। स्कूल हेडमास्टर कृष्ण कुमार ने स्कूल व बच्चों के बारे में जानकारी दी तथा क्लब का धन्यवाद किया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब हिसार गैलेक्सी की उप प्रधान बिंदिया कामरा, शशि बुड़ाकिया, वीना ढींगरा, अनुराधा, सुमन बंसल, राधा बंसल, निशा भ्याना, रमा पपड़ेजा, निशा गोयल व मधु चावला मौजूद रहीं।
इसके अलावा इनर व्हील क्लब हिसार गैलेक्सी के सदस्यों द्वारा हर अमावस्या पर दाल खिचड़ी व मीठे चावल बांटने की शुरू की गई मुहिम के तहत शुक्रवार को ही अमावस्या के मौके पर रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को दाल खिचड़ी बांटी गई। इस अवसर पर क्लब प्रधान पूजा मित्तल, शशि बुड़ाकिया, सुमन बंसल व राधा बंसल मौजूद रही।