श्री गुरु तेग बाहदुर के प्रकाश गुरुपर्व पर आयोजित गुरमत समागम में हिन्दु, मुस्लिम, जैन सहित सभी धर्मों के लोगों ने की शिरकत
गुरुद्वारा गोबिन्द नगर में हुआ महान गुरमत समागम, रागी जत्थों ने किया गुरु की महिमा का गुणगान
एंटिक ट्रुथ | हिसार
गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश गुरुपर्व के उपलक्ष्य में हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से गुरुद्वारा गोबिन्द नगर, नजदीक डाबड़ा चौक हिसार में महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया। एचएसजीएमसी मैंबर एवं कमेटी के भूमि अधिग्रहण मुक्ति विभाग के चेयरमैन जत्थेदार सरदार सुखसागर सिंह ने बताया कि इस समागम में न केवल सिख धर्म से जुड़ी साध संगत मौजूद रही बल्कि अन्य धर्मों हिन्दू, मुस्लिम, जैन आदि समाज के लोगों ने भी शिरकत की और गुरु महाराज के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद पाया। मुस्लिम समाज की ओर से जनाब इशहाक मस्जिद लाहौरी गेट, से पधारे वहीं समाज सेवी संजय डालमिया ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने बताया कि 10 मई को श्री अखण्ड पाठ साहिब के पाठ से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: 9 बजे भोग श्री अखण्ड पाठ साहिब हुआ दिवान का समय भोग उपरांत 10 बजे से 2 बजे तक रहा। दोपहर 2.30 बजे सम्पूर्ण समाप्ति हुई व गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
सरदार सुखसागर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में हजूरी रागी जत्था भाई दविन्द्र सिंह श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, भाई रणजीत सिंह मोड़ मण्डी ढाडी जत्था धर्म प्रचार एचएसजीएमसी, भाई रणजीत सिंह प्रचारक धर्म प्रचार एचएसजीएमसी, भाई इन्द्रपाल सिंह प्रचारक धर्म प्रचार एचएसजीएमसी ने शब्द वाणी व गुरु महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर काफी संख्या में साध संगत मौजूद रही। कार्यक्रम का यूबीएस गुरुवाणी चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया। इस पावन अवसर पर एचएसजीएमसी प्रधान जत्थेदार भूपिन्द्र सिंह असंध व एचएसजीएमसी चेयरमैन व मैम्बर स. सुख सागर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम धर्म प्रचार हरियाणा सुख गुरुद्वारा मैम्बर कमेटी व गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवं समूह साध संगत, हिसार का विशेष सहयोग रहा। बीबी अमरजीत कौर वाडाएसजीपीसी अमृतसर, स. हरपाल सिंह, स. गुरपेज सिंह, एचएसजीएमसी स. दलविंद्र सिंह प्रधान गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल टाउन, स. हरमिंद्र सिंह गुरुद्वारा 8 मला, स. इन्द्रजीत सिंह, स. हैपी सिंह, स. पाला सिंह ढंढूर, स. हरजीत सिंह, स. बलबीर सिंह, स. गुरपेज सिंह, स. जपाल सिंह, स. संजीव सिंह, स. गुरपिंद्र सिंह, स. दीपक सिंह, स. सुखजी सिंह, स. सतवंत सिंह हांसी आदि मौजूद रहे।