अन्य

सरकार की योजनाओं को प्रत्येक पात्र श्रमिक तक पहुंचाना होगी प्राथमिकता : नरेश जांगड़ा

नरेश जांगड़ा ने पंचकूला स्थित बोर्ड के कार्यालय में संभाला श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन का पदभार

एंटिक ट्रुथ | हिसार

श्रम कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन नरेश जांगड़ा ने पंचकूला स्थित बोर्ड कार्यालय में अपना पदभार संभाला। इस अवसर पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। नरेश जांगड़ा ने उन्हें यह पद सौंपे जाने पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी विप्लव देव, पूर्व सांसद चौ. कुलदीप बिश्नोई, लोकसभा प्रभारी राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया और जिला प्रभारी जवाहर सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब और पिछड़ों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है और मजदूर व पिछड़ा वर्ग को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक तीनों स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत्त है। पार्टी नेतृत्व ने श्रम कल्याण बोर्ड हरियाणा बोर्ड चेयरमैन की जिम्मेवारी सौंपकर मुझ पर जो विश्वास जताया है उसे मैं पूरी निष्ठा, मेहनत व जिम्मेवारी से पूरा करूंगा।
नरेश जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के मजदूर वर्ग को उसके हक दिलवाने के लिए और उसकी मजबूती के लिए दिन-रात एक करके मेहनत की जाएगी। भाजपा सरकार ने श्रमिकों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। सभी योजनाओं का लाभ पात्र श्रमिकों को मिले यह मेरी प्राथमिकता रहेगी। प्रत्येक लाभपात्र मजदूर तक योजनाओं को पहुंचाना मेरा फर्ज है। जांगड़ा ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेरे कार्यकाल में श्रमिकों को सामाजिक आर्थिक व अन्य प्रकार की सुरक्षा महसूस होगी।
चेयरमैन ने कहा कि भाजपा श्रमिकों की सदैव हितैषी रही है और उसके कल्याण के लिए पूरी तरह प्रयासरत्त है। श्रमिकों के पंजीकरण, उनके मानदेय सहित अन्य सभी मुद्दों पर मंथन करके प्रदेश के श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए पूरी तत्परता के साथ काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा श्रमिक कल्याण बोर्ड श्रमिकों के हित में तेजी से तथा प्रभावी रूप से कार्य करे। इस मौके पर पं. रामजीलाल के भतीजे पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश जांगड़ा, रणधीर पनिहार, जिला परिषद हिसार चेयरमैन सोनू सिहाग, हिसार भाजपा जिला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हर्ष बामल, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष गोल्डी सैनी, जिला पार्षद ओमप्रकाश मालिया, महेंद्र सिंह ठेकेदार, पंचकुला अध्यक्ष मोनिका जांगड़ा, लोक निर्माण संस्था के अध्यक्ष विनोद राठौड़, नरेंद्र ढांडा, सुखविंद्र जाखड़ व अमित नैन सरपंच दनौदा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button