भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में 5 मई को करनाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में हिसार से हजारों की संख्या में पहुंचेंगे लोग : संजीव कौशिक
पूर्व मंत्री विनोद शर्मा व सांसद कार्तिक शर्मा की अध्यक्षता में करनाल की अनाज मंडी में होगा कार्यक्रम
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कौशिक की अध्यक्षता में महालक्ष्मी मार्केट डाबड़ा चौक स्थित श्री बाला मोटर ड्राइविंग स्कूल के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। संजीव कौशिक ने बताया कि यह बैठक भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 5 मई को सुबह 11 बजे करनाल की अनाज मंडी में पूर्व मंत्री विनोद शर्मा एवं राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा के नेतृत्व में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को लेकर की गई। कौशिक ने कहा कि भगवान परशुराम 36 बिरादरी के लिए पूजनीय हैं इसलिए इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 36 बिरादरी के लोग भारी संख्या में पहुंचेंगे। हिसार से इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग अपनी भागीदारी देेंगे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए सबके दायित्व निर्धारित किए गए। बैठक में संजीव कौशिक के अलावा मुख्य रूप से सुरेंद्र वर्मा, विकास कौशिक, कमल नागपाल, बजरंग, मोनू भाटिया, संजय किरोडिय़ा, देवेंद्र सैनी, संदीप, दीपक शर्मा, हरीश, पवन बंसल, राजेंद्र शर्मा, मंदीप लाइर, जितेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।