घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें कार्यकर्ता : प्रत्याशी नैना चौटाला
जजपा लोकसभा प्रत्याशी नैना चौटाला को प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल, हुआ नई ऊर्जा का संचार
एंटिक ट्रुथ | हिसार
कार्यकर्ता किसी भी पार्टी कि रीढ़ होते हैं। इसलिए दस की दस लोकसभा सीटें जीतने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्रतिदिन घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करे। हर महिला खुद को नैना चौटाला समझ कर घर-घर जाकर वोट मांगे। तभी हम लोकसभा में हरियाणा के किसान, कमेरे व मजदूर वर्ग की आवाज बुलंद करने की ताकत पा सकेंगे। यह बात हिसार से जननायक जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती नैना चौटाला ने आज नलवा शहरी क्षेत्र में धुआंधार प्रचार अभियान के दौरान पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों को पार्षद रुपाली शर्मा के शांति कुन्ज में सम्बोधित करते हुए कही। नैना चौटाला के हिसार लोकसभा प्रत्याशी घोषित होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की जबरदस्त लहर देखने को मिली व वर्करों में नई ऊर्जा का संचार हो गया।
लोकसभा प्रत्याशी नैना चौटाला ने आज नलवा विधानसभा के शहरी क्षेत्र में आने वाले कैमरी रोड़, शांति कुंज, श्याम विहार, सेक्टर 15, फ्रेंड्स कॉलोनी, जवाहर नगर, पटेल नगर, नन्द विहार, आजाद नगर आदि में एक दर्जन से अधिक चाय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सभी कार्यक्रमों में पहुंचने पर हिसार प्रत्याशी नैना चौटाला का लोगों ने फूलमालाएं पहना कर व जयघोष के जोरदार नारे लगाकर बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
श्रीमती नैना चौटाला ने आह्वान किया कि दुष्यंत के संघर्ष को ताकत देते हुए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर गठबंधन सरकार में रहते व हिसार में सांसद रहते दुष्यंत द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों व पार्टी कि नीतियों का जोरशोर से प्रचार-प्रसार करे और आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि दुष्यंत जैसा युवा, शिक्षित और संघर्षशील व्यक्ति हमारा नेता है जिसने सिमित ताकत होने के बावजूद सरकार को किसान, कमेरे, मजदूर और गरीब के हक में नितियाँ बनाने और काम करने के लिए मजबूर कर दिया। प्रदेश कि जनता आशीर्वाद देकर पूरी ताकत अगर पार्टी को देती है तो डॉ. अजय सिंह के मार्गदर्शन और दुष्यंत के नेतृत्व में हम निश्चित ही हरियाणा को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। प्रचार अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एक स्वर में कहा कि हिसार लोकसभा कि जनता नैना चौटाला जी को भारी बहुमत से जिताकर संसद में भेजने का काम करेगी।
इस अवसर उनके साथ मुख्य रूप से जजपा जिलाध्यक्ष अमित बूरा, जिला प्रभारी मा. ताराचंद, डॉ. अजीत ओडीएम, सुनील मुंड, हल्काध्यक्ष राजेश रावलवास, नलवा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी भोजराज,पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा , कृष्ण गंगवा,सतपाल पालू, तरुण गोयल, राजेंद्र चुटानी महिला जिलाध्यक्ष सुमित्रा मंगाली, हल्काध्यक्ष मोनिका भर्री, चित्रा डाबड़ा, गुलाब सिंह खेदड़, विपिन गोयल, भरत सिंह बैनिवाल, संदीप जेवरा पार्षद, कमल कायत पार्षद, सुनील माजरा पार्षद, पवन गंगवा, डॉ. अमित पिलानिया, सतबीर कस्वां, सहदेव सिहाग, नितिन पपनेजा, आदि मौजूद थे।