खेल जगत
खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी छाए मानवी कुश्ती अकेडमी के खिलाड़ी
अकेडमी की पहलवान नेहा ने 10वीं की परीक्षा में पाए 98 प्रतिशत अंक
एंटिक ट्रुथ | हिसार
मानवी कुश्ती एवं जूडो अकेडमी सलेमगढ़ के पहलवान खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी टॉप कर रहे हैं। मानवी कुश्ती एवं जुडो अकेडमी सलेमगढ़ के संचालक कोच गुरदीप पहलवान ने बताया कि अकेडमी के पहलवानों ने दसवीं कक्षा में नेहा पुत्री कृष्ण ने 98 प्रतिशत तथा सुशील पुत्र जयप्रकाश ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कल्पना पुत्री विकास ने 88 प्रतिशत व हर्ष पुत्र विजय सिंह ने 75 प्रशित अंक प्राप्त कर अकेडमी व माता-पिता का नाम रोशन किया है। गुरदीप पहलवान ने कहा कि खेलों के साथ-साथ पढ़ाई भी अति आवश्यक है जो बच्चों को जीवन में कामयाब बनाती है। परिणाम के बाद अकेडमी में पहुंचने पर सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई। कोच गुरदीप, मुकेश, संदीप शाहपुर तथा सरपंच रामपाल ने बच्चों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।