अन्य

आदमपुर से इनेलो के उम्मीदवार रहे कुरड़ाराम नंबरदार ने पार्टी को कहा अलविदा

उचित मान-सम्मान नहीं मिलने से खफा हैं कुरड़ाराम

एंटिक ट्रुथ | हिसार

आदमपुर से इनेलो पार्टी की टिकट पर चुनाव लडऩे वाले इनेलो के वरिष्ठ नेता कुरड़ाराम ने अपने पार्टी को अलविदा कह दिया। इसकी घोषणा उन्होंने आज एक निजी रेस्तरां में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में की।  कुरड़ा राम ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बड़े दुखी मन से कहा कि इनेलो में शामिल होने के बाद से ही इनेलो पार्टी के प्रमुख व अन्य पदाधिकारी ने उन्हें कोई मान-सम्मान नहीं दिया। इसके अलावा उन्हें किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला। यहां तक की उन द्वारा बार-बार पार्टी प्रमुख को अवगत करवाने के बाद भी उन्हें प्रताडि़त करने का कार्य किया गया।

कुरड़ाराम नंबरदार ने कहा कि वे लंबे समय से पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे। आदमपुर विधानसभा में तन-मन-धन से उन्होंने पार्टी की सेवा की और पूरे समर्पण भाव से चुनाव लड़ा। उसके बाद भी उन्होंने पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में अपनी सेवाएं दी लेकिन पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा की गई। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के संज्ञान में भी वे इस बात को लेकर आए लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ जिसके चलते उन्होंने पार्टी को छोडऩे का मन बनाया और अपने सभी समर्थकों व साथियों के साथ आज मैं इनेलो पार्टी को छोड़ रहा हूं।

पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन्होंने अपने साथियों के विचार विमर्श के बाद लिया है। किसी अन्य पार्टी का दामन थामने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही साथियों की बैठक बुलाकर उनसे विचार विमर्श के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से घासी राम लौरा, हनुमान लौरा, सतबीर कासनिया, सतबीर बांडाहेड़ी, अशोक लौरा, बेली बालसमंद, अमन लौरा, सुशील श्योराण, मेनपाल महता बांडाहेड़ी, कुलदीप सोनी बालसमंद आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button