अन्य

युवा जजपा नेता मोहित मलिक ने दिया जेजेपी से इस्तीफा

वर्ष 2016 में छात्र संघ का चुनाव लडक़र चंडीगढ़ डीएवी कॉलेज के अध्यक्ष बने थे मोहित मलिक

एंटिक ट्रुथ | हिसार

नायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो के कद्दावर युवा छात्र नेता मोहित मलिक ने जजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। मोहित मलिक ने 2015 से छात्र राजतनीति की शुरुआत की और वर्ष 2016 में डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में इनसो पार्टी की तरफ से छात्र संघ चुनाव लडक़र अध्यक्ष पद पर 181 वोटो से जीत हासिल की।  उसके बाद वे लगातार छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। उन्होंने जीन्द उपचुनाव-2019, विधान सभा चुनाव में जहां भी पार्टी ने जिम्मेवारी सौंपी उसका बखूबी निर्वाह किया था। मोहित मलिक वर्ष 2022 में जिला परिषद का चुनाव लड़ा और वार्ड नंबर 17 से 1831 वोटों से विजयी रहे। उसके बाद वे जिला परिषद के वाइस चेयरमैन के उम्मीदवार रहे परंतु मात्र 2 वोट से वे हार गए। इसके मोहित मलिक ने लगातार जेजेपी पार्टी के लिए काम किया और इस दौरान वे हाँसी युवा हल्का अध्यक्ष भी रहे।
मोहित मलिक ने कहा कि 1 वर्ष से अधिक समय हो चुका है उनकी पार्टी में लगातार अनदेखी हो रही थी और उनके कार्यकर्ताओं व साथ जुड़े हुए लोगों को उनसे जो उम्मीद थी उन्हें पार्टी नेतृत्व द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा था।  हर स्तर पर पार्टी में अनदेखी के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है। मोहित मलिक ने कहा कि आगामी 7 अप्रैल को हांसी की जाट धर्मशाला हाँसी में अपने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करके आगे का फैसला लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button