चौथा मेगा फ्री मेडिकल कैंप महासभा लगायेगी 31 मार्च को
एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)
हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा चौथा मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार, 31 मार्च को स्थानीय सामुदायिक केंद्र डडू माजरा कॉलोनी, सेक्टर 38 में लगाया जाएगा। उक्त निशुल्क मेडिकल चौथा कैंप के बारे में महासभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिविर में मुख्य अतिथि विकास जैन (अध्यक्ष ऑल इंडिया नशा मुक्ति केंद्र एवम् एक्स चेयरमैन ह्यूमन राइट इंटरनेशनल काउंसिल) होंगे। हिमाचल महासभा के सभी सदस्य/ कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे ।तथा लोगों/आम जनता को इसके बारे में जागृत करेंगे। निशुल्क चिकित्सा शिविर शेल्बी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहाली के आठ भिन्न भिन्न संकाय डॉक्टरों की सहायता से लगाया जा रहा है। जिसमें सभी टेस्ट और दवाइयां मुफ्त दी जाएगी। डॉक्टरो द्वारा सभी मरीजो के लिए यह सलाह दी गई है कि जो भी इस निशुल्क चिकित्सा शिवर में अपनी सेहत दिखाने आए। वह अपनी पुरानी रिपोर्ट्स साथ में जरूर लेकर आएं। जिसने अपनी आंखें दिखानी हैं वह अपना पुराना चश्मा जरूर साथ में लेकर आए। हिमाचल महासभा हिमाचलियों तथा आम जनता के लिए चंडीगढ़ में हर महीने कोई ना कोई ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है।