अन्य

दुष्यन्त की वजह से आज हर दूसरी महिला पंच, सरपंच, पार्षद व चेयरमैन : नैना चौटाला

नलवा हलका बूथ-सखी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची बाढड़ा विधायक

एंटिक ट्रुथ | हिसार

जननायक जनता पार्टी देश  की पहली ऐसी राजनीतिक है पार्टी है जिसने अपनी महिला कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर बराबरी का दर्जा दिया है। चाहे पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का मामला हो, चाहे राशन डिपो में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की बात हो या महिला सशक्तिकरण की अन्य कोई नीति हो उपमुख्यमंत्री रहते हुए आपके लाडले दुष्यन्त चौटाला ने मातृशक्ति के हकों की आवाज को बहुत जोरदार तरीके से हमेशा बुलंद किया है। यह बात बाढड़ा से जजपा विधायक श्रीमती नैना चौटाला ने आज आजाद नगर में  आयोजित बूथ-सखी सम्मेलन में उपस्थित महिला शक्ति को सम्बोधित करते हुए कही। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि आज दुष्यन्त चौटाला की वजह से गांव-कस्बों की हर दूसरी महिला पंच, सरपंच, पार्षद व चेयरमैन की कुर्सी पर सुशोभित है।
जजपा के नलवा से पूर्व प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी की ओर से आयोजित बूथ-सखी सम्मेलन में जैसे ही विधायक नैना चौटाला पहुंची तो  हजारों की संख्या में उमड़ी महिला शक्ति ने जोशीले नारों से आयोजन स्थल को गुंजायमान कर दिया। बूथ-सखियां व जजपा महिला कार्यकर्ता लोकगीतों पर जमकर थिरकी व नैना चौटाला के व्यक्तित्व पर बनाए गीतों की भी उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक वीरेन्द्र चौधरी ने सम्मेलन में उमड़ी मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि नलवा में महिलाओं की सबसे मजबूत टीम है व उन्हें मातृशक्ति का भरपूर आशीर्वाद और स्नेह मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नलवा की प्रत्येक माता-बहनों की मजबूती के लिए वे जी-जान से काम कर रहे हैं और विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में भी सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा।
बूथ-सखियों को संबोधित करते हुए जजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण ने अपने-अपने बूथों पर घर-घर जाकर पार्टी प्रचार करने व परिवारों को जोडऩे का आह्वान किया। जजपा महिला जिलाध्यक्ष सुमित्रा मंगाली व हलका अध्यक्ष मोनिका भर्री ने भी महिला कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जी-जान से जुट जाने की अपील की। सफल आयोजन के नैना चौटाला व समस्त नेतृत्व ने वीरेंद्र चौधरी की पीठ थपथपाई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चेयरमैन राजेन्द्र लितानी, जजपा जिला प्रधान अमित बूरा, जिला प्रभारी मास्टर ताराचंद, सुनील मुंड, अजीत ओडीएम, राममेहर जोगी, चित्रा डाबड़ा, दर्शना लाठर, राधिका गोदारा, राजेश झाझडिय़ा, राजेश सरपंच, पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार, तरुण गोयल, मोहित अरोड़ा, कृष्ण गंगवा आदि सहित काफी संख्या में जजपा नेता व वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button