श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर का मासिक अमावस्या का भंडारा लगाया गया
चैत्र माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सोमवती अमावस्या का रहा बड़ा पुण्यदायी संयोग
एंटिक ट्रुथ | हिसार
श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में अमावस्या का मासिक भंडारा बड़े ही धूमधाम से लगाया गया। मंदिर के महंत पं. राहुल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सोमवती अमावस्या रही। यह बड़े सौभाग्य की बात होती है। मान्यता के अनुसार पांडवों को भी अपने जीवन काल में समोती अमावस्या के दर्शन नहीं हुए थे। सोमवती अमावस्या भगवान शिव की पूजा आराधना स्नान, दान और पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए विशेष फलदायी मानी जाती है। इस दिन पितरों के निमित्त दान दक्षिणा और पिण्ड दान करवाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इस बार अमावस्या के भंडारे में खीर, पूरी व आलू की सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया।
आज भंडारे में बाला, पम्मी, ज्योति, श्वेता, ज्योति मित्तल, चंद्रकला, विजय मित्तल, धीरज बंसल, प्रदीप गुप्ता, नरेश, चंद्रभान, सज्जन सैनी, दीपक शर्मा, रजत कंसल, सुरेंद्र, सतीश, अनिल बत्रा, प्रभु बंसल, दीपक, प्रवीन व पवन कुमार आदि ने सेवा की।