अन्य

जो अपना होता है उसी का किया जाता है विरोध : दुष्यंत चौटाला

जन जागरण अभियान के तहत हांसी हलके में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री

एंटिक ट्रुथ | हिसार

हमने सत्ता में रहते हुए किसानों के लिए जो काम किए हैं वे सभी अभूतपूर्व हैं जिनके दूरगामी सकारात्मक परिणाम आएंगे। हरियाणा में किसानों की 14 फसल एमएसपी पर खरीद करवाई है और अब किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में ट्रैक्टर ट्राली पर भी रात नहीं गुजारनी पड़ती चाहे फसलों की सही कीमत देने की बात हो, फसल की समय पर खरीद करने की बात हो, फसल की कीमत सीधे किसान के खाते में भेजने की बात हो, या खराब हुई फसलों के मुआवजे की बात हो हर जगह हमने किसानों हक की आवाज को बुलंद किया और उन्हें उनका हक दिलवाने का काम किया है। यह सब तभी सम्भव हो पाया जब गठबंधन की सरकार में शामिल हुए। यह बात पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने जनजागरण अभियान के तहत आज हांसी शहर के अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान कही। आज हांसी शहर में 20 से अधिक जगहों पर नुक्कड़ सभाएं व चाय कार्यक्रमों में दुष्यन्त चौटाला ने शिरकत की।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विरोध भी अपनों का किया जाता है जो लोग आज विरोध कर रहे हैं इन्हीं लोगों ने वोट देकर मुझे न केवल लोकसभा में बल्कि  विधानसभा में भी भेजा था, आज किसी मनमुटाव की वजह से विरोध कर रहे हैं लेकिन कल यही लोग हमें गले भी लगाएंगे। जिसको भी शिकायत है उनसे मिल-बैठ कर बातचीत करेंगे और मनमुटाव दूर करेंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जननायक जनता पार्टी निरंतर मजबूती की ओर है । सभी दस लोकसभा सीटों पर जजपा मजबूत उम्मीदवार उतार कर जीत की ओर अग्रसर होगी। जजपा चुनाव समिति के निर्णय अनुसार नवरात्रि में सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नए-नए लोग और परिवार निरंतर जननायक जनता पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। जजपा संगठन बहुत मजबूत स्थिति में है। जजपा प्रत्याशी बहुमत से जीत हासिल कर लोकसभा में पहुंचेंगे और जनता की आवाज पूरे दम-खम के साथ उठाएंगे।
हांसी दौरे के दौरान जिला प्रधान अमित बूरा, पूर्व प्रत्याशी राहुल मक्कड़, करण सिंह देपल, इंद्र सिंह फौजी, सुरेंद्र फौजी, अजीत ओडीएम, शिव कुलाना, रविन्द्र सैनी, नंदलाल सरपंच, राजेन्द्र सोरखी, बाली भाटोल, तरुण गोयल, राजेश रावलवास, जिला पार्षद राजेन्द्र, लोकेश माजरा, संदीप सिंगल, सुनील चैन्नत, डॉ. सतबीर, सज्जन कालीरावण, विकास जैन, सत्यवान कोहाड़, अमित मलिक, अजय मलिक, दशरथ बामल आदि भी उनके साथ मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button