सफाई कर्मचारी यूनियन ने मांगों पर कोई ध्यान नहीं देने पर जताया एचएयू प्रशासन के प्रति रोष, संघर्ष की दी चेतावनी
प्रशासन ने यूनियन की कोई मांग नहीं की पूरी, मांग पत्र को लेकर प्रशासन द्वारा कोई बैठक नहीं किए जाने से खफा हैं सफाई कर्मचारी
एंटिक ट्रुथ | हिसार
आज सफाई कर्मचारी यूनियन की बैठक प्रधान कालू राम की अध्यक्षता में हुई जिसमें कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। यूनियन के महासचिव जोगिन्द्र सिंह टांक ने बताया की नई कार्यकारिणी को बने हुए लगभग एक साल से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन एचएयू प्रशासन ने यूनियन के मांग पत्र पर कोई बातचीत नहीं की है। एचएयू प्रशासन के समक्ष रखी गई मुख्य मांगों 100 सफाई कर्मचारी अतिरिक्त लगाने, मैट्रिक पास मेट की प्रमोशन एसआई व डब्ल्यू आई करने व कच्चे कर्मचारियों का अनुभव प्रमाण पत्र लगाने सहित सभी मांगें अधूरी हैं। यूनियन के मांगपत्र पर एचएयू प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है और न ही मांग पत्र को लेकर एक बार भी बैठक बुलाई है।
महासचिव जोगिन्द्र टांक ने बताया कि यूनियन के मांग पत्र को लेकर एचएयू प्रसाशन ने नकारात्मक रवैया अपना रखा है और इसे लेकर एक बार भी बैठक नहीं बुलाई गई है। कर्मचारियों की सभी मांगें अधूरी हैं इसके चलते सफाई कर्मचारियों में भारी रोष है और युनियन अब संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिए तैयार है जिसकी सारी जिम्मेवारी एचएयू प्रसाशन की ही होगी।
बैठक में कैलाश जेदिया वरिष्ट उपप्रधान, चन्द्र बोस सहसचिव, सुभाष चन्द उपप्रधान, कमल सिलेलान प्रेस सचिव, छत्रपाल सचिव, बन्टी, सिताराबाई, राजरानी, रूपचन्द, जगदीश, सरला देवी, वीर कुमार के अलावा अनेक सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया।