रोटरी सेंट्रल हिसार ने जरूरतमंद छात्रों को स्टेशनरी वितरित की
एंटिक ट्रुथ | हिसार
रोटरी सेंट्रल हिसार की ओर से सामाजिक सेवा के कार्य निरंतर जारी हैं। इसी श्रृंखला में क्लब की तरफ से वीरवार को वार्ड 13 आदर्श नगर हिसार स्थित राजकीय मॉडर्न संस्कृति प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में जरूरतमंद 180 विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की गई। इस अवसर पर क्लब के प्रधान रोटेरियन राकेश महता ने बच्चों का मार्गदर्शन किया व कड़ी मेहनत करके अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। पूर्व प्रधान रो. रवि महता ने भी बच्चों को मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करने व जीवन में सफल होकर माता-पिता की सेवा करने व देश व प्रदेश की प्रगति में अहम योगदान देने की बात कही।
इस आयोजन के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. रविन्द्र कत्याल व को-प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. संजय रहेजा रहे। सचिव रो. विनोद आहूजा ने बताया कि रोटरी सेंट्रल हिसार विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहता है तथा मई के आरंभ में रोटरी सेंट्रल द्वारा एक मेगा रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाएगा। स्कूल मुख्य अध्यापिका निशा महता व अन्य अध्यापकों व प्रबंधकों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर रो. संजय ठकराल, रो. सुनील मलिक, रो. विकास ठकराल व पूर्व रो. आर.के. महता की विशेष उपस्थिति रही।