अन्य

पिछले 2 वर्षों में आदमपुर की ज्यादातर बड़ी मांगों को पूरा करने में सफलता मिली-भव्य बिश्नोई

आदमपुर के चहुंमुखी विकास तक बहाते रहेंगे पसीना

एंटिक ट्रुथ | आदमपुर

विधायक भव्य बिश्नोई ने मंडी आदमपुर स्थित कार्यालय में हलकावासियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही विभिन्न  विभागों के अधिकारियों से बातचीत करके जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत वे हलके के आधा दर्जन गांवों में लोगों के सुख-दुख में शरीक हुए तथा गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। भव्य ने गत दिवस हिसार जिले में मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी द्वारा की गई करोड़ों रूपए की विकास परियोजनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि कि जनहित में मुख्यमंत्री निरतंर फैसले रहे हैं। बहुत ही कम समय में मुख्यमंत्री जी ने अपनी कार्यप्रणाली सिद्ध कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी में सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं। ऐसा कोई दिन नहीं बितता जिस दिन मुख्यमंत्री किसी न किसी वर्ग के हित में कोई न कोई घोषणा करते हैं। भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर हलके का चहुंमुखी विकास करवाना ही उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में वे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पिछले 2 वर्षों में आदमपुर हलके की बड़ी समस्याओं को हल करवाने में सफल रहे हैं। चाहे बालसमंद कॉलेज जमीन का मामला हो, बीड़ हिसार के पांच गांवों को मालिकाना हक दिलवाना हो, आदमपुर मंडी में सीवरेज, पेयजल तथा बरसाती पानी निकास सहित 100 करोड़ रूपए के विकास कार्य प्रगति पर हो, स्थानीय लोगों की मांग पर आदमपुर गांव एवं आदमपुर नगर पालिका को तुड़वाने का मामला हो, हलके से जुड़ी लोगों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया है। पूरे आदमपुर हलके में 750 करोड़ रूपए के विकास कार्य चल रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर पूरे भी चुके हैं और जो रह गए हैं, उन पर भी कार्य चल रहा है। भव्य ने लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि आदमपुर नगर पालिका तुड़वाने के बाद अब उनका पूरा फोकस हलके में ढाणियों में बिजली कनैक्शन को लेकर है। इस दिशा में वे लगातार मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों से संपर्क में हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button