अन्य

मालिकाना हक मिलना 5 गांवों के ग्रामणों के लिए बड़ा तोहफा, पांचों गांवों में खुशी की लहर

पांच गांवों को मालिकाना हक दिए जाने पर संयुक्त संघर्ष समिति ने जताया मुख्यमंत्री, कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई का आभार

एंटिक ट्रुथ | हिसार

ढाणी पीरावाली, बीड़, ढंढूर, झीड़ी, बीड़ बबरान व डिग्गी ताल के ग्रामीणों ने आज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, चौ. कुलदीप बिश्नाई व आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई का आभार जताया। इस मौके पर सभी गांवों के सरपंच व गांवों के मौजिक व्यक्ति मौजूद रहे जिन्होंने लड्डू बांटकर इसकी खुशी जताई।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें मालिकाना हक दिलाने में चौ. कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई ने विशेष प्रयास किए हैं। ग्रामीणों की यह कई वर्षों से लंबित मांग थी। 1954 में इन गांवों को बसाया गया था और 2010 में सरकार ने ग्रामीणों को गांव खाली करने का नोटिस दिया था। ग्रामीणों ने इसके लिए लंबा संघर्ष किया। 2022 उप चुनाव में चौ. कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई ने चुनाव मे वादा किया था कि उन्हें हर हाल मे मालिकाना हक दिलाकर रहेंगे। इसके बाद से वे लगातार प्रयासरत्त थे और हर स्तर पर इसके लिए प्रयास जारी रखे। गत दिवस भी आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई ने विधानसभा ने गांवों के मालिकाना हक संबंधी आवाज उठाई थी जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए उपरोक्त पांच गांवों को मालिकाना हक दिए जाने की घोषणा की।
समिति पदाधिकारियों ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए चौ. कुलदीप बिश्नोई सदैव प्रयासरत्त रहते हैं। उनके मामले में भी उन्होंने गंभीरता  तथा प्रमुखता से यह मुद्दा उठाया था। हम इसके लिए चौ. कुलदीप बिश्नोई व विधायक भव्य बिश्नोई का धन्यवाद जताते हैं जिन्होंने हमें यह बड़ा तोहफा दिया है।
इस अवसर पर फूल चंद पूर्व सरपंच एवं प्रधान संघर्ष समिति, सतपाल सरपंच, गुरदयाल सरपचं, जरनैल सिंह सरपंच प्रतिनिधि, दलीप सरपंच, परमजीत सिंह पम्मा प्रधान गुरुद्वारा कमेटी, अमर सिंह पंच, भीम सिंह, हवा सिंह पंच, श्याम लाल, रमेश नापा सहित पांचों गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button