चंडीगढ़

भूख हड़ताल को वार्ता से निदेशक की दूरदर्शिता ने टाला 

एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)

निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं सह मिशन निदेशक, एन.एच.एम  द्वारा भूख हड़ताल से  पहले ही  एन.एच.एम यूनियन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलवाया । जिसमें अमित कुमार, महासचिव और मुहम्मद सलीम, स्टेज सचिव ने भाग लिया । विभाग की तरफ से नोडल अधिकारी, एन.एच.एम भी मौजूद रहे ।
काफी विचार विमर्श और लंबी वार्ता के बाद उक्त विभाग द्वारा मानदेय सैलरी बढ़ोतरी के लिए सहमति जताई गई । डी.एच.एस मैडम ने आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही एन.एच.एम विभाग की एक्जीक्यूटिव कमेटी में सैलरी बढ़ोतरी का एजेंडा स्वास्थ्य सचिव के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा । विभाग की इस सर्वहितकारी अच्छी पहल के मद्देनजर यूनियन द्वारा होने वाली भूख हड़ताल को स्थगित कर दिया  और कर्मचारियों को पूरी आशा है कि विभाग द्वारा इसकी जल्दी ही आपूर्ति की जायेगी ।
पिछली मीटिंग में  बलविंदर सिंह, अध्यक्ष, भारतीय मज़दूर संघ द्वारा डी.एच.एस मैम से कोई सकारात्मक रास्ता निकालने की अपील की थी। जिसे आज की मीटिंग में मांगो को मानने पर  सहमति जताई गई । कई वर्षो से इतनी कम वेतन पर नौकरी कर रहे कर्मचारियों में उत्साह है । जल्दी ही अध्यक्ष,भारतीय मजदूर संघ द्वारा स्वास्थ्य सचिव, चंडीगढ़ प्रशासन से भी मुलाकात करने का आश्वासन दिया गया ।
अमित कुमार, महासचिव, चंडीगढ़ एन.एच.एम कर्मचारी संघ ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को जानकारी दी गई है कि निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने बहुत ही दूरदर्शिता से काम लेते हुए आमने-सामने बैठकर विचार विमर्श करके समस्याओं का चिरलंबित मांगों का हल निकालने का जो रास्ता निकाला है। उसकी खूब प्रशंसा की जा रही है। इससे कर्मचारियों में मैनेजमेंट के प्रति विश्वास और आत्मीयता का दायरा बड़ा है और इससे मांगों को मानने की दिशा में भी सकारात्मक सफल प्रयास है। फीटर प्रमोट कर बनाया चार्जमेन वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन की मेहनत से आज निर्मल सिंह को  फीटर पद  से प्रमोट कर चार्जमेन बनाया गया।जिसके आर्डर सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर पब्लिक हेल्थ स.हरजीत सिंह ने निर्मल सिंह को देकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दीं। और पूरी जवाबदेही व जिम्मेवारी से अपनी अपनी ड्यूटी को निभाने की प्रेरणा भी दी। आर्डर देने के समय कोआडीनेशन कमेटी के महासचिव राकेश कुमार, वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रधान राजिंदर कुमार महासचिव जगमोहन सिंह और पैटर्न सुरिंदर कुमार आदि मौजूद थे। यह जानकारी पुनीत महाजन ने उपलब्ध करवाई और प्रमोशन पाये कर्मचारी को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button