हिसार

फीस वृद्धि वापिस लेने सहित अन्य मांगों को तय समय के बाद भी पूरा नहीं करने पर संयुक्त छात्र मोर्चा का गुजवि में प्रदर्शन, वीसी ऑफिस का किया घेराव

तानाशाही कर छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा गुजवि प्रशासन, हम डरेंगे नहीं, छात्र हितों के लिए लड़ाई जारी रहेगी : हरिकेश ढांडा

एंटिक ट्रुथ | हिसार

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में आज संयुक्त छात्र मोर्चा द्वारा के.एस.ओ. के प्रेसिडेंट हरिकेश ढाँडा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया व वीसी ऑफिस का घेराव किया गया। युनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सों के लिए फीस में की भारी बढ़ोतरी व छात्रों की अन्य मांगों को गुजवि प्रशासन द्वारा दी गई तय समय सीमा के बाद भी पूरा नहीं करने पर यह प्रदर्शन किया गया। संगठन के सदस्य एवं छात्रों ने वीसी ऑफिस का घेराव करते हुए ऑफिस के सामने नारेबाजी की व प्रदर्शन कर अपनी मांगें उठाई।
हरिकेश ढांडा ने बताया विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की आवाज को दबाने के लिए तानाशाही दिखाई लेकिन छात्रों ने डट कर सामना किया। छात्र नेता हरिकेश ढांडा ने ऐलान किया कि अब हम किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे ना ही हम इस तानाशाही से डरने वाले हैं और अपनी मांगों को पूरा करवा कर ही दम लेंगे। छात्रों के भारी रोष को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक सप्ताह का समय और मांगते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर छात्रों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर मौजूद डीएन कॉलेज से छात्र आदित्य ने कहा कि हमारी माँगो को पूरा करवाने के लिए हम हर तरह से तैयार हैं। छात्र नेता हरिकेश ढांडा ने कहा कि अगर जलद ही छात्रों की माँगो का समाधान नहीं हुआ तो एक सप्ताह बाद गुजवि में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी गुजवि प्रशासन की होगी।
उन्होंने बताया कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में कई कोर्स की फीस बहुत अधिक बढ़ा दी गई है जिस कारण मध्यवर्गीय परिवार के छात्र इस फीस को वहन न कर पाने के कारण पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। के.एस.ओ ने पिछली बार भी छात्रों की मांगों को लेकर एक सप्ताह तक यूनिवर्सिटी में धरना दिया था और ज्ञापन भी दिया था लेकिन प्रशासन द्वारा झूठा आश्वासन दिया गया और उसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। ज्ञापन में छात्रों की विभिन्न मांगें उठाई गई हैं जिनमें परीक्षा में ओड इवन प्राणली को बंद किया जाए। यूजी पीजी और पीएचडी की भारी भरकम फीस को 80 प्रतिशत तक कम किया जाए ताकि ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब छात्र छात्राएं भी विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकें। होस्टल की बढ़ाई हुई फीस तुरंत प्रभाव से कम की जाए। पुरुष और महिला छात्रावास में 3 से ज्यादा एक कमरे में छात्रों को ना रखा जाएं और यूजी और पीजी के होस्टल अलग अलग किए जाएं ताकि विश्वविद्यालय में सीनियर और जूनियर छात्रों के मध्य उचित वातावरण कायम रहे। लड़कियों के होस्टल का समय 10 बजे तक किया जाए और हॉस्टल में खाने की गुणवत्त में सुधार किया जाए साथ ही अगर कोई छात्रा बाहर से खाना मंगवाती है तो उसे रात्रि के 11 बजे तक ऑनलाइन फूड डिलीवरी की अनुमति प्रदान की जाएं। विश्वविधालय से बस स्टेंड तक बस व्यवस्था की जाए और बसों की आवाजाही सुबह 8 से सांय 6 बजे तक लगातार सुनिश्चित की जाए। प्रदर्शन में दीप किठाना, चिंटू कुंभा, सतीश, बिमल, अभिषेक, ललित, रोहित सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button