हिसार

बदलाव जनसंवाद यात्रा में उमड़ा जनसमूह दे रहा नलवा हलके में बदलाव के संकेत : उमेश रतन शर्मा

उमेश शर्मा के नेतृत्व में नलवा हलके के गांव हरिता में बदलाव जन संवाद यात्रा का आयोजन किया

एंटिक ट्रुथ | हिसार

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश रतन शर्मा के नेतृत्व में नलवा विधानसभा के गाँव हरिता में बदलाव जनसंवाद का आयोजन हुआ। उमेश शर्मा ने कहा कि बदलाव जन संवाद में लोगों का उमड़ा हुआ जन समूह बता रहा है कि अबकी बार नलवा में बदलाव होगा। उमेश शर्मा ने कहा कि जिले के सबसे बड़े अफसर डीसी के बच्चों को तो प्राइवट स्कूल की बीस से तीस हजार सैलरी वाली मैडम पढ़ाती है और मजदूर के बच्चे को 70-80 हजार वाली मैडम पढ़ाती है यानी पैसे की तो कोई कमी नहीं है फिर भी बच्चे इस शिक्षा व्यवस्था से बर्बाद हो रहे है क्योंकि हम जो राजनीति जात-पात, दारू -पैसे या धर्म के नाम पर चुनते हैं उस राजनीति ने हमारी शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। उमेश ने कहा कि लोग दिन-रात मेहनत करते हैं और वो एक ही सपना देखते हंै कि उनका बच्चा उनसे बेहतर जिंदगी जिये जो कष्ट उन्होंने सहे हैं वे उनका बच्चा ना सहे। वे यही सोचते हैं कि वो अपने बच्चे को पढ़ा-लिखा कर बड़ा आदमी बनाएंगे पर हरियाणा की खराब शिक्षा व्यवस्था उनके सपनों को मार दिया है। उमेश ने जनसंवाद में शामिल सभी ग्रामीणों से अपील की कि अगर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाना चाहते हो तो जात-पात, धर्म की राजनीति को छोडक़र नए विकल्प आम आदमी पार्टी को वोट देकर परिवर्तन को चुनना होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button