अन्य
पृथ्वी से भगवान श्रीराम सूर्य बनकर अंधकार खत्म करते हैं :श्री श्याम उपाध्याय जी
एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)
भगवान श्रीराम जी की मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में तारीख 22 को होने जा रही है इसकी खुशी में शिव ठाकुर द्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शिव ठाकुर द्वारा मंदिर मनीमाजरा सेक्टर 13 में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान दसिंदर पाल ने बताया कि यह कथा 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक हर रोज श्याम 3:30 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक जारी है।
समापन दिवस को मंदिर में अयोध्या जी में भावना श्रीराम जी की मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा और साथ ही मंदिर में चल रही श्रीराम कथा की पुर्ण आहुति डाली जाएगी और आए हुए सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। श्री राम कथा के पंचम दिवस श्री राम कथा में भगवान श्री राम का जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
वृंदावन से पधारे कथा प्रवक्ता श्री श्याम उपाध्याय जी महाराज ने भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की कथा का बड़ा सुंदर चरित्र सुनाया। जिसे सुनकर सभी श्रद्धालु नृत्य करते हुए झूम उठे। श्याम जी ने बताया जब दुनिया में नाना प्रकार से बहुत अंधकार आ जाता है तब श्री राम इस पृथ्वी पर सूर्य बन कर उदय हो चमकते हैं और इस पृथ्वी से अंधकार को हटाकर उजला करते हैं।