अन्य
व्यापारिक समूह औद्योगिक क्षेत्र में निकालेगा भगवान श्री राम लला जी की शोभा यात्रा
एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)
भगवान श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 के व्यापारिक समुदाय इंडस्ट्रियल एरिया में भगवान श्रीराम जी के बाल रूप के प्रतीक श्री राम लला जी की शोभा यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से करने जा रहा है। इस दिन को और भी ऐतिहासिक धर्म धरोहर बनाने के लिए व्यापारिक समूह के मनीष निगम, योगेश कपूर, दीपक शर्मा, राकेश सेठी, दीनदयाल शर्मा, हिमांशु कोहली एवं सोहनलाल भी अपना योगदान दे रहे हैं।
दीपक शर्मा ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को विशेष तौर पर बताया कि 500 सालों के बाद आए इस शुभ अवसर पर भगवान श्री राम जी की शोभा यात्रा प्लॉट नंबर 15 -16 से शुरू होकर दर्शन के लिए पूरे औद्योगिक क्षेत्र में भ्रमण करेगी।
भगवान श्री राम जी के मंदिर के उद्घाटन के साथ-साथ पूरे औद्योगिक क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वारों पर स्वागतम् के बड़े बड़े सजावटी गेट लगाए गए हैं।
सारे औद्योगिक क्षेत्र में जगमगाती लड़ियां लगाई गई हैं। और पूरे इंडस्ट्रियल एरिया को व्यवसायिक समूह की तरफ से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। अनेकों जगहों पर अटूट भंडारा लगाने की व्यवस्था भी की जा रही है। बुजुर्गों की देखरेख में युवा और उत्साही बच्चे इस शोभायात्रा और भंडारे आदि की व्यवस्थाओं का बहुत ही समुचित रूप से प्रबंधन करने में सहयोग सेवा में जुटे हुए हैं।