ओ डी एम महिला महाविद्यालय में स्नातक कोर्सेज के लिए प्रक्रिया शुरू
एंटिक ट्रुथ | हिसार
राजगढ़ रोड स्थित ओ डी एम महिला महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उच्चत्तर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा ऑनलाइन की गई प्रवेश प्रक्रिया में ओ डी एम की बी ए आर्ट्स की 240, बी कॉम की 60 सीटों, बी एस सी मेडिकल (लाइफ साइंस) की 40, बी एस सी नॉन मेडिकल (फिजिकल साइंस) 25, बी एस सी कंप्यूटर साइंस की 15 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। यह जानकारी देते हुए ओ डी एम महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय में आकर परामर्श कर सकते हैं व निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं अपने घर से भी उच्चतर शिक्षा विभाग की प्रवेश पोर्टल पर आवेदन कर सकतें हैं।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को हिसार, सिवानी व आस-पास के गांवों के लिए कॉलेज बस की सुविधा दी गयी है वहीं हरियाणा रोडवेज की बस पास सुविधा भी दी जा रही है। डिग्री के साथ-साथ प्रतियोगिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए महाविद्यालय में एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना की गयी है जहाँ छात्राओं को निशुल्क कोचिंग व मार्गदर्शन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में एन सी सी व एन एस एस की यूनिट भी हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा कुमार ने बताया कि जैसे 12वीं तक स्कूलों द्वारा माता-पिता व अभिभावकों को अपने बच्चों की पूर्ण जानकारी दी जाती है वैसे ही महाविद्यालय द्वारा भी प्रत्येक 30 छात्राओं पर एक शिक्षक को मेंटर की जिम्मेवारी दी गयी है ताकि हर छात्रा की समस्या का समाधान हो सके व माता पिता व अभिभावकों को पूरी जानकारी मिल सके। छात्राओं की सुरक्षा व अनुसाशन का सम्पूर्ण ध्यान रखते हुए छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप यहां की छात्राएं हमेशा जहां विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के उच्च स्थानों में रहती हैं वहीं खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं।