हिसार के हालात और सत्ता बदलने का यह सही समय : रामनिवास राड़ा
हिसार की जनता के विश्वास और दम पर भरा है नामांकन : राड़ा
एंटिक ट्रुथ | हिसार
ढोल-नगाड़े, चारों और लोगों का भारी हुजूम, हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी, फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत व ‘रामनिवास राड़ा आगे बढ़ो-हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे। यह नजारा था आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास राड़ा के नामांकन के मौके का। वीरवार को रामनिवास राड़ा राजगढ़ रोड स्थित कांग्रेस भवन से हजारों लोगों के काफिले के साथ नामांकन के लिए निकले। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव व लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा के भतीजे चंद्रहर्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे। लोगों व वाहनों के लंबे काफिले के चलते मुख्य राजगढ़ रोड की मुख्य सडक़ छोटी पड़ गई और रोड पर लंबा जाम लग गया। लोग ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते लघु सचिवालय की ओर निकले। रास्ते में जगह-जगह रामनिवास राड़ा का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ और शहर के लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी जीत निश्चित है।
इस अवसर पर रानिवास राड़ा ने कहा कि वे यह नामांकन हिसार शहर की जनता के विश्वास एवं दम पर भर रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके सेवा कार्यों को हिसार की जनता जरूरी आशीर्वाद प्रदान करेगी। हिसार शहर के जो हालात इस समय हैं वे किसी से छिपे नहीं है। यह बदलाव का एकदम सही समय है इसमें हिसार की जनता को चूक नहीं करनी है। सत्ता बदलने के साथ ही हिसार के हालात भी निश्चित तौर पर बदलेंगे इसलिए आप लोग पूरी ताकत के साथ मेरा साथ दें और हम सब मिलकर हिसार को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। रामनिवास राड़ा ने कहा कि मैं हिसार को पेरिस या इंदौर जैसा बनाने की बात नहीं करता लेकिन शहर के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं दिवालने और और सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान का पूरा विश्वास दिलाता हूं।
राड़ा ने हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि मेरी असली ताकत आप लोग हैं आप लोग साथ हैं तो हम यह चुनावी रण जरूर जीतेंगे। आगामी 5 तारीख तक आप सभी कमर कस लें यह संकल्प लें कि मतदान के दिन तक हम चैन से नहीं बैठेंगे और हिसार की सीट कांग्रेस की झोली में डालकर ही दम लेंगे। उन्होंने इतनी भारी संख्या में नामांकन कार्यक्रम में पहुंचने पर उपस्थित सभी का आभार जताया।