स्मॉल वंडर स्कूल सैक्टर-15 ने धूमधाम से मनाया मदर्स डे
बच्चों की माताओं ने लिया अनेक प्रतियोगिताओं में भाग
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सैक्टर -15 स्थित स्माल वंडर स्कूल में आज सूर्या सेलिब्रेशन में मदर्स-डे का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास से किया गया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों की मदर्स को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डेंटल सर्जन संजीवनी अस्पताल थी जबकि डॉ. सीमा पाहवा, शिल्पा राणा, विद्यालय की प्राचार्या तरूणा तथा राखी जोशी जज के तौर पर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सौरभ ने किया।
मदर्स डे पर फॉक, वालीवुड व सोलो डांस प्रतियोगिता तथा दीया डेकोरेशन व मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मदर्स के के लिए तंबोला, लुंगी पटका, फनी गुब्बारा लडाई, फनी सवालों के फनी जवाब देकर मदर्स ने इस आयोजन का खूब लुप्त उठाया। प्रतियोगिताओं में जीतने पर मदर्स को पुरस्कृत भी किया गया। इस आयोजन में मदर्स ने अपनी प्रतिभा, जोश, उत्साह के साथ स्माल वंडर स्कूल के साथ यादगार मदर्स डे मनाया। मदर्स ने अपनी अपनी प्रतिभा को उजागर करते हुए अपनी भावनाओं के डांस, नाटक, शॉर्ट रील द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में जज व मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जो प्रतियोगी प्रथम व द्वितीय आए उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। प्राचार्या तरुणा कुहाड़ ने सभी मदर्स को मदर्स डे की बधाई दी तथा मां भगवती का दूसरा रूप है हमें उसका सम्मान करना चाहिए।