अन्य
भगवान परशुराम जी का धरावतरण दिवस मनाया धूमधाम से शहर गूंजा जयघोषों से
एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)अनिल शारदा
दुनिया भर में भगवान विष्णु जी के छठे अवतार आवेशावतार जगदंबिनी महर्षि और माता रेणुका के पुत्र शस्त्र और शास्त्र ज्ञाता पितृ भगत भगवान श्री परशुराम जी का आज यहां वहां सारे जहां में विशेष कर डेरा बस्सी में धरावतरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भगवा ध्वज यात्रा नगर परिक्रमा करके श्री राम तलाई से शुरू कर भगवान परशुराम भवन सरस्वती विहार में सम्पन्न हुई।
डेराबस्सी ब्राह्मण सभा के महासचिव रजनीश व्यास एवं दिनेश वैष्णव ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 वर्षों से लगातार डेराबस्सी में भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार भी यह कार्यक्रम सभा के प्रधान रविंद्र वैष्णव की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। और सभा के अध्यक्ष रामदेव शर्मा, संस्थापक सदस्य सुशील व्यास, मास्टर मेहर चंद शर्मा, मास्टर हरबंस लाल, भूपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में भगवा ध्वज यात्रा को श्री राम तिलाई से प्रारम्भ किया गया। और कोषाध्यक्ष राकेश अचिंत, उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, मधुकर शर्मा, सुमित शर्मा, हिमांशु शर्मा, के नेतृत्व में युवाओं ने भगवान परशुराम के और भगवान श्री राम की जय घोष करते हुए शोभा यात्रा में बढ़कर भाग लिया ।
इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में एडवोकेट राकेश बैरागी और उनकी टीम के सदस्यों ने भगवान का भजन कीर्तन का आयोजन, महिला संगीत मंडली अध्यक्षा श्रीमती सुशीला राजपुत के नेतृत्व में किया गया । आज के कार्यक्रम में एसएमएस संधू, संजीव खन्ना, मनप्रीत बन्नी संधू ने विशेष रूप से हाजिरी लगाकर भगवान परशुराम जी के जीवन धन्य करते चरणों में मत्था टेका और मांगलिक आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था मंदिरों में धर्म चर्चा कीर्तन सत्संग सुमिरन प्रभु स्मरण आदि अबाध रूप से खबर लिखे जाने तक जारी है। महा आरती और भोग के उपरांत धर्म में आस्थावान भक्तों व संगत सहित सरस्वती विहार कॉलोनी वासियों को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया।