नैतिक, सद्भावपूर्ण और अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देता है अणुव्रत गीत : डॉ. कमल गुप्ता
गवर्नमैंट सी.सै. स्कूल मॉडल टाउन में सामूहिक रूप से हुआ अणुव्रत गीत का संगान
एंटिक ट्रुथ | हिसार
नैतिकता की सुरसरिता में जन-जन मन पावन हो, संयममय जीवन हो’ की स्वर लहरी से गूंजा स्कूल परिसर
जन-जन को मानवता का संदेश देने के उद्देश्य से इस 18 जनवरी को देशभर में हजारों स्थानों पर अणुव्रत गीत ‘नैतिकता की सुरसरिता में जन-जन मन पावन हो, संयममय जीवन हो’ का सामूहिक संगान किया गया। इसी कड़ी में हिसार के मॉडल टाउन स्थित गवर्नमैंट सी.सै. स्कूल में आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज के सानिध्य में अणुव्रत गीत का सामूहिक संगान किया गया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और कार्यक्रम में भाग लिया।
निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में संयम के महत्व को उजागर करता यह गीत एक नैतिक, सद्भावपूर्ण और अनुशासित जीवन जीने को प्रेरणा देता है। मुनिश्री पृथ्वीराज ने अणुव्रत के सर्वसमावेशी दर्शन को गीत की पंक्तियों से बखूबी समझा जा सकता है। मुनिवर देवेंद्र कुमार ने कहा कि आचार्य श्री तुलसी द्वारा रचित अणुव्रत गीत देश में सामूहिक रूप से गाया गया यह निश्चित रूप से समाज में एक नई प्रेरणा का कार्य करेगा।
अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि देश-विदेश में लगभग एक करोड़ लोगों ने इसमें सहभागिता की। महासंगान का मुख्य कार्यक्रम अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण के पावन सान्निध्य में ठाणे मुंबई में आयोजित हुआ। यह अभियान अणुव्रत आंदोलन की केंद्रीय संस्था अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी (अणुविभा) के तत्वावधान में आयोजित किया गया। अणुव्रत गीत महासंगान के साथ-साथ सभी संभागियों ने स्वस्थ समाज निर्माण का शंखनाद करते हुए सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति का संकल्प भी लिया। उन्होंने बताया कि देशभर में लगभग 600 स्थानों पर फैले अणुव्रत समिति, अणुव्रत मंच व तेरापंथ युवक परिषद् के नेटवर्क के माध्यम से हजारों विद्यालय, व्यापारिक व औद्योगिक संस्थान, धार्मिक स्थल एवं स्वयंसेवी संस्थान इस महाभियान का हिस्सा बने। इसी के साथ अन्य देशों में भी लोग अभियान से जुड़े।
राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हिसार में अणुव्रत गीत के सामूहिक संगान में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम आदि संस्थाओं का सहयोग रहा। प्राचार्य प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के अलावा सुशील बुड़ाकिया, अनिल जैन, इन्द्रेश पांडे, राजकुमार सोनी, विनोद जैन, जगदीश गर्ग, शगुनचंद सिंगल, मनीष जैन, गौरव जैन, रवि जैन, प्रीति जैन, सुमन जैन, सविता जैन व विजया जैन सहित विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित थे।