विश्वास सी.सै. स्कूल में मासिक गतिविधि दिवस का आयोजन, विद्यार्थियों ने लिया अनेक गतिविधियों में भाग
एंटिक ट्रुथ | हिसार
अर्बन स्टेट स्थित विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को मासिक गतिविधि दिवस मनाया गया। सभी विद्यार्थियों को सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुसार महीने के आखिरी दिन बिना बैग के बुलाया गया। कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए कार्ड बनाओ तथा कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग तथा इंटरहाउस खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों पर इंटरहाउस वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्य दिनेश चंद्र सेमवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। खेल प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का दिमाग शांत रहता है तथा उनकी बुद्धि सृजनात्मक बनती है।