पिछले 20 वर्षों से हिसार के हितों को लेकर कर रहा हूँ संघर्ष : रामनिवास राड़ा
राड़ा बोले उनके संघर्ष व ईमानदारी को आशीर्वाद देगी हिसार की जनता
एंटिक ट्रुथ | हिसार
हिसार विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने आज भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए विशाल रोड़ शो निकाला। यह रोड शो पड़ाव चौक, ऑटो मार्किट मोड़ पर लेबर चौक से शुरू होकर पड़ाव चौक, जहाजपुल चौक, लाहोरिया चौक से 12 क्वार्टर रोड़ पर होते हुए गली न. 18 से वापसी मिलगेट रोड, लाहोरिया चौक, जलेबी चौक, आईटीआई रोड़, पुराना सब्जी मंडी चौक, बढ़वाली ढाणी, शिव चौक, चांदनी चौक, रामलीला चौक महावीर कॉलोनी से होते हुए राड़ा कृषि फार्म हॉउस से आगे सेक्टर 3-5 में समापन हुआ। इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव में लोगों से समर्थन की अपील की। सैंकड़ों की संख्या में गाडिय़ां, मोटिरसाईकिल के काफिले के साथ शहर में रोड शो निकाला है। लोगों ने पूरे रूट पर 50 जगहों से ऊपर फूलमालाओं, पगडिय़ां, शॉल तथा ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया।
रामनिवास राड़ा ने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि अबकी बार के चुनाव में वे तो सिर्फ चेहरा हैं और चुनाव हिसार की जनता बनाम भाजपा का होगा, जिसमें निश्चित तौर पर हिसार की जनता भारी मतों से विजयी होगी। राड़ा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से भी ज्यादा समय से वे हिसार की जनता के मुद्दों को लेकर ईमानदारी से संघर्ष कर रहे हैं और हिसार के इस बेटे को हमेशा शहर की जनता ने आशीर्वाद दिया है। आगामी चुनाव के लिए हिसार की जनता ने फैसला कर लिया है, क्योंकि जो विधायक 10 वर्षों से हिसार को मिला है, उसकी कार्यप्रणाली से हिसार की जनता में न केवल रोष है, बल्कि भारी गुस्सा भी है, क्योंकि 10 वर्षों में विधायक ने हिसार की समस्याओं, हिसारवासियों की दुख तकलीफों को दूर करना तो दूर उसको जानना भी जरूरी नहीं समझा। यही कारण है कि हिसार की जनता को ऐसा लग रहा है कि उनके यहां विधायक के नाम पर कोई जनप्रतिनिधि जैसे है नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पूरे प्रदेश में लहर है और लोग भाजपा के कुशाासन से प्रताडि़त है, जिससे छुटकारा चाहती है। बहन कुमारी सैलजा के आशीर्वाद व आप लोगों की दुआओं से मुझे कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडऩे का मौका मिला तो मुझे पूरा विश्वास है कि हिसार की जनता इस बार बड़े उद्योगपती व बड़े घरानों को एकतरफा नकारकर अपने संघर्षशील, ईमानदारी व हर सुख दुख में शामिल होने वाले अपने भाई, बेटे को विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेगी।