हिसार से जींद वाया मसुदपुर, लोहारी राघो, राखी गढ़ी सडक़ मार्ग को जोड़े सरकार, किसानों को दिया जाए 50 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा : नंद किशोर चावला
एंटिक ट्रुथ | हिसार
पिछली विधानसभा में नारनौद, बरवाला, उकलाना और उचाना में बीजेपी की हार कारण था कि हिसार से जींद वाया मसुदपुर, लोहारी राघो, राखी गढ़ी सडक़ मार्ग जोडऩा था परन्तु सरकार के पास बीस गांव के लोग 350 सौ मांग करने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे उसके बाद भी इसे पूरा नहीं किया गया और सरकार ने जनता की मांग को ठुकरा दिया था। यह बात सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला ने कही।
चावला ने कहा कि सरकार किसानों को भूमि अधिग्रहण के 12.50 लाख रुपए प्रति एकड़ दे रही थी परन्तु किसान इस रेट में 45 एकड़ भुमि सडक़ में देने के लिए तैयार नहीं थे जिस कारण जनता ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अपना विरोध दर्ज करवाया है क्योंकि लोहारी राघो मंडी होने के कारण भूमि का आम रेट 50 लाख रुपए प्रति एकड़ है और नारनौद हल्के के साथ आपस में सीमा लगती है। यदि भारतीय जनता पार्टी नारनौद, उकलाना, उचाना, बरवाला हल्का में अक्टूबर में विधानसभा में जीतना चाहती है तो सरकार शीघ्र पर्चेज कमेटी की मीटिंग बुला कर भूमि अधिग्रहण का रेट किसानो को 50 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब दे और शीघ्र ही इसकी कार्यवाही शुरू कर दे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार यह कदम उठाती है तो नारनौद, उकलाना, उचाना, बरवाला में भाजपा जीत हासिल कर सकती है। वरना इन हलकों में भाजपा की हार निश्चित है।
नंद किशोर चावला ने कहा कि उनका सरकार से अनुरोध है हिसार से जींद वाया मसुदपुर, लोहारी राघो, राखी गढ़ी सडक़ मार्ग से जोडऩे का कार्य शुरू किया जाए और नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार लोहारी राघो में हिसार से जींद वाया मसुदपुर, लोहारी राघो, राखी गढ़ी सडक़ मार्ग जोडऩे का शिलान्यास आ कर करें। फिर चारों हल्को में जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस स्थिति बारे में शीघ्र अवगत कराया जाएगा।