प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के नशामुक्त भारत अभियान का ‘पीस पैलेस’ में शुभारंभ
एंटिक ट्रुथ | हिसार
ब्रह्माकुमारीज ‘पीस पैलेस’ बालसमंद रोड हिसार में नशामुक्त भारत अभियान के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे स्वास्थ्य शिक्षा, आयुष एवं उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखा कर नशा मुक्ति रथ यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यहां आने पर मन को शांति मिलती है। उन्होंने ब्रह्माकुमारी के नशा मुक्ति कार्यक्रम के 90 प्रतिशत सफलता दर की सराहना की और इस वाहन द्वारा सेवा करने के योजना की भी प्रशंसा की गई। साथ ही उन्होंने ब्रह्माकुमारी मुख्यालय में जाने का अपना अनुभव साझा किया और बताया कि कैसे वहां सभी सेवाएं स्वचालित रूप से हो रही थीं, जिससे उन्हें धरती पर स्वर्ग जैसा अनुभव हुआ।
माउंट आबू से पाधारे मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसी लाल शाह ने बताया कि मेडिकल विंग द्वारा चलाए गए नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के माध्यम से देशभर में अनेक सामाजिक सेवाए की जा रही हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय और ब्रह्माकुमारीज के बीच संधि पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे नशा मुक्त भारत अभियान को और अधिक प्रभावशाली और व्यापक बनाने का प्रयास किया जाएगा।
लूआस के वाइस चांसलर प्रो. विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि हमारे पास युवा शक्ति है और ब्रह्मा कुमारी जैसी संस्थाओं के सहयोग से हम सामाजिक सुधार ला सकते हैं। इसमें पूरे समाज का सहयोग जरूरी होगा, तभी यह संभव हो सकेगा। माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने कहा कि मुझे जीवन में स्वर्ग देखने की इच्छा थी और जब मैं ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय गया, तो वहाँ मैंने उस स्वर्ग को देख लिया।
बालरोग चिकित्सक डॉ. शिखा सूरी ने युवक एवं युवतियों को नशे की गर्त से बचाने के लिए उनके माता पिता को स्नेहमयी पालन पोषण के करने के प्रति प्रेरित किया। इस सभा में डॉ. रामप्रकाश, डॉ. सोमप्रकाश, डॉ. राकेश मलिक, वेद सरदाना, बी.के. मनीषा, रविन्द्र सिंह सागवान डी एस पी, रवि रत्न, हरीश छाबड़ा, उर्मिला, सुनीता अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।