सद्गुरु मां उषा की पुस्तक ‘द पेंडुलम’ का प्रसिद्ध उद्योगपति सावित्री जिंदल ने किया विमोचन
एंटिक ट्रुथ | हिसार
स्पिरिचुअल हीलर के तौर पर प्रसिद्ध सद्गुरु मां उषा की पुस्तक ‘द पेंडुलम’ का विमोचन 4 अगस्त को भारत की सबसे अमीर महिला उद्योगपति सावित्री जिंदल के हाथों सम्पन्न हुआ। सावित्री जिंदल हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री रही हैं और वह जेएसडब्ल्यू स्टील की चेयरपर्सन होने के साथ ओ.पी. जिंदल समूह की एमेरिटा चेयरपर्सन और महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा की अध्यक्ष हैं। पुस्तक विमोचन के अवसर पर स्वामी सहजानंद सरस्वती व सेलिब्रिटी प्रदुमन सूरी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर सद्गुरु मां उषा ने बताया कि पेंडुलम बहुत प्राचीन विद्या है। आरंभ में नासमझी में बहुत से लोगों ने शैतानी विद्या माना गया था। हालांकि पेंडुलम विद्या की मदद से राजस्थान समेत अनेक कम जलस्त्रोत वाली जगहों से पानी की खोज की गई। वे अब तक 10,000 लोगों को ध्यान के आकाशिक रिकॉर्डस एवं प्राणिक हीलिंग में पारंगत कर चुकी हैं। उन्हें पेंडुलम, वास्तु, टैरो कार्ड और अंक ज्योतिष समेत अनेक विधाओं में अनेक नेशनल और इंटरनेशनल पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।