क्रांतिकारी छात्र संगठन का वीसी कार्यालय के समक्ष दूसरे दिन भी धरना जारी
धरने को समर्थन देने पहुंचे गवर्नमैंट कॉलेज के छात्र
एंटिक ट्रुथ | हिसार
क्रांतिकारी छात्र संगठन (केएसओ) ने आज दूसरी दिन भी गुजवि वीसी कार्यालय के समक्ष धरना जारी रखा। धरने के दूसरे दिन गवर्नमैंट कॉलेज के छात्रों ने धरने को समर्थन दिया। केएसओ गवर्नमैंट कॉलेज के छात्र नेता लक्ष्य जाखड़ ने कहा कि केएसओ की गवर्नमैंट कॉलेज इकाई व उससे जुड़े छात्र इस संघर्ष में पूरी तरह से साथ है।
धरने पर केएसओ प्रधान हरिकेश ढांडा ने कहा कि अगर जल्द ही हमारी माँगें पूरी नहीं हुई तो हमें मजबूर होकर आक्रामक कदम उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें धरने पर बैठे हुए दो दिन हो गए हैं लेकिन गुजवि प्रशासन के किसी अधिकारी ने अभी तक हमसे बात तक नहीं की है। युनिवर्सिटी प्रशासन को छात्रों की आवाज और उसके हितों की अनदेखी के चलते केएसओ बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होगा।
हरिकेश ढांडा ने कहा कि केएसओ छात्र हितों के लिए सदैव संघर्षरत्त है और छात्रों के लिए कोई भी कदम उठाने से गुरेज नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में मुख्य मांगों में ओड इवन स्कीम को बंद किया जाए। फाइनल ईयर के ओड सेमेस्टर और पिछले सभी सेमेस्टर में जिन छात्रों की री-अपीयर आई है उनके एग्जाम अंतिम सेमेस्टर में होने चाहिए ताकि छात्रों का एक साल खराब न हो, शामिल हैं। इसके अलावा गुजवि की भर्ती में हुई धांधलियों की जांच, गुजवि में जाति विशेष के छात्रों के साथ हो रहे भेदभाव व प्रताडऩा को रोकने, जीजेयू की भारी भरकम फीस में कटौति करने, गुजवि के विभिन्न टेंडर्स में हुई धांधली की जांच, पिछले सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द घोषित करने आदि की जायज मांगों को गुजवि प्रशासन जल्द से जल्द पूरा करे। यदि जल्द ही मांगें पूरी नहीं होती तो गुजवि प्रशासन बड़े छात्र आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहे।