RPF में नौकरी लगवाने के लिए ठगे 19.80 लाख, CCTV कैमरे में कैद हुई
फर्जी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाए जाते। अगर, कोई TTE आ जाता तो उसे वहीं पर छिपने के लिए बोल देते थे
हरियाणा में करनाल के उचाना गांव में अपने ही रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी के जाल में फंसाकर 19.80 लाख रुपए की ठगी करने वाली पुलिस कर्मी की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला का पति दिल्ली पुलिस में है और अपने पति के मार्फत ही उसने अपनी मां के मायके वालों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया।
महिला के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से पैसे पहुंचे हैं। जिसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें पीड़ित परिवार के लोग महिला के पति को पैसे देते हुए नजर आ रहे हैं। आरोपी महिला अकेले ही नहीं, बल्कि अपने गैंग के साथ लोगों को नौकरी के नाम पर लूटने का शिकार बनाती थी। अब आरोपी महिला न्यायिक हिरासत में है। पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने के लिए कार्रवाई कर रही है।
उसने अपनी लड़की सोनिया व दामाद को उचाना में उनके घर बुलाया और भरोसा दिया कि किसी तरह का कोई धोखा नहीं होगा। मुनीम ने बताया कि उसने अपने लड़के अभिनेश को RPF में नौकरी लगवाने के लिए 13.50 लाख रुपए दिए। इसके साथ ही उसके भतीजे प्रद्युमन को भी ग्रुप डी में लगवाने के लिए 6.30 लाख रुपए भी अलग-अलग ट्रांजेक्शन व नकदी के रूप में दे दिए।
इसके साथ ही दिनेश को 3.50 लाख रुपए की नकदी करनाल अनाज मंडी में दुकान नंबर 130 पर दी गई है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है, जिसमें कैश गिनते हुए दिनेश भी नजर आ रहा है और ले जाते हुए भी नजर आ रहा है।
ऐसे हुआ खुलासा
अभिनेश को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुलाया जाता और फर्जी रजिस्टर पर हर दिन हस्ताक्षर करवाए जाते। अगर, कोई TTE आ जाता तो उसे वहीं पर छिपने के लिए बोल देते थे। जब लड़के को आभास हुआ कि उसके साथ गलत हुआ है, वहीं पर उसने जॉइनिंग लेटर की पड़ताल की और पाया कि उसके पास फर्जी जॉइनिंग लेटर है। वह घर लौट गया और उसने पूरा मामला उन्हें बताया।
जिसके बाद धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हो चुका था। मुनीम ने बताया कि उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसे टरकाना शुरू कर दिया। हालांकि, डेढ़ लाख रुपए वापस दिए, लेकिन उसके बाद कोई पैसा नहीं लौटाया। इसी तरह से भतीजे प्रद्युमन को भी वॉट्सऐप पर फर्जी जॉइनिंग लेटर भेजा गया था और पैसे ठगे गए थे।
जब आरोपियों ने पैसे नहीं लौटाए तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मामले में लिप्त आरोपी सोनिया को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
तलाश जारी
सिटी थाना SHO जसविंदर तुली ने बताया कि पुलिस ने इस धोखाधड़ी के केस में सलेलता पत्नी जयभगवान, सोनिया पत्नी दिनेश, दिनेश पुत्र रामनिवास, रामनिवास पुत्र सूरता निवासी नांदनौर, जितेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी सोनीपत व सरला देवी पत्नी जितेंद्र निवासी रामनगर सोनीपत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हुआ है। सोनिया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।