अन्य

हिसार संघर्ष समिति ने जिला उपायुक्त से मांगी हिसार एयरपोर्ट पर जिन यात्रियों की सुविधा पर 37.81 करोड़ रूपये खर्च हुए उनकी लिस्ट, 20 जून को एयरपोर्ट के उद्घाटन का विरोध करेगी समति  

एयरपोर्ट का बार-बार उद्घाटन कर की जा रही पैसे की बर्बादी : जितेंद्र श्योराण

एंटिक ट्रुथ | हिसार

हिसार संघर्ष समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण आज समिति सदस्यों के साथ जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर बार-बार एयरपोर्ट के उद्घाटन के नाम पर करोड़ों रुपए फिजुल खर्च करने पर रोक लगाने की मांग उठाई। इसके साथ ही समिति ने यात्रियों की सुविधा पर खर्च 37.81 करोड़ रुपए का हिसाब एवं उन यात्रियों की लिस्ट मांगी।
जितेन्द्र श्योराण ने उपायुक्त को दिए ज्ञापन में बताया कि पिछले 9 सालों में हिसार एयरपोर्ट का 5 से 6 बार उद्घाटन हो चुका है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कई अन्य मंत्री गण शामिल रहे हैं अब आने वाली 20 तारीख को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री फिर से एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे हैं जो कि सरासर गलत एवं जनता के पैसे की बर्बादी है। इस तरह तो एयरपोर्ट पर शौचालय बनाए जाएंगे, लाइट लगाई जाएगी एवं गेट लगाए जाएंगे तब उनका भी अलग-अलग उदघाटन किया जाएगा। हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन तो इतनी बार हो चुका है लेकिन यहां से हवाई यात्रा कब शुरू होगी इसका कुछ अता-पता नहीं है। जितेन्द्र श्योराण ने जिला उपायुक्त के समक्ष मांग उठाई कि वे सरकार को पत्र लिखकर इस उद्घाटन कार्यक्रम पर रोक लगाएं। शहर के लोगों में इस बेतुके एवं फिजुल के खर्च को लेकर भारी रोष है। दूसरी तरफ हम प्रशासन ध्यान पिछली सरकार के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान की तरफ दिलाना चाहते हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि हिसार एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं पर 37.81 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं हम प्रशासन से खर्च का हिसाब तो नहीं मांग रहे लेकिन हमें कम से कम एक दो यात्रियों का नाम ही बता दिया जाए जिनकी सुविधाओं पर इतनी भारी भरकम राशि खर्च की गई है।
जितेन्द्र श्योराण ने प्रशासन का चेताया कि आगामी 20 जून को हिसार एयरपोर्ट पर होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए नहीं तो हिसार संघर्ष समिति शहर वासियों को साथ लेकर मुख्यमंत्री के उद्घाटन समारोह का विरोध करेगी और 19 तारीख को ही एयरपोर्ट के बाहर टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन कर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जितेंद्र श्योराण के साथ समिति के सदस्य जयभगवान ग्रेवाल, विकास गर्ग, कर्ण चौधरी, मनविंद्र सेठी आदि भी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button