अन्य

भारत विकास परिषद का पांच दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का समापन, हजारों साधकों ने उठाया शिविर का लाभ

एंटिक ट्रुथ | हिसार

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा बरवाला रोड स्थित जिंदल पार्क में 19 जून से शुरू हुए पांच दिवसीय योग एवं ध्यान साधना शिविर का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर ओम प्रकाश, प्रांतीय प्रधान, हरियाणा (कुरुक्षेत्र से), रामपाल गोयल, प्रांतीय संगठन मंत्री, हरियाणा (सोनीपत से), प्रेम भुटानी, संगठन मंत्री, चंडीगढ़ प्रांत (चंडीगढ़ से), मुकेश गोयल, सदस्य कार्यकारिणी हरियाणा प्रांत व जिला प्रधान (उकलाना से) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। योग शिविर के प्रकल्प प्रमुख नीरज जिंदल व सह प्रमुख अशोक तिलकधारी ने बताया कि शिविर में पांचों दिन भारतीय योग संस्थान हिसार इकाई के प्रधान सुरेश जांगड़ा व जुबिन गोयल योगाचार्य ने अपनी पूरी टीम के साथ आए हुए साधकों को योग का अभ्यास करवाया व योग के लाभ बताए। विभिन्न संस्थाओं व शाखा सदस्यों के सहयोग से परिषद द्वारा सुबह समय से 5:30 तक योग करने के लिए पहुंचने वाले साधकों को कूपन दिए गए जिनका ड्रा निकाल कर साधकों को इनाम दिए गए जिसमें चांदी के सिक्के, चांदी की तस्वीर व अन्य उपहार दिए गए। सभी योग साधकों में शिविर के प्रति काफी उत्साह था।
सिटी कालड़ा पैथोलॉजी लैब की निर्देशिका सुनील कुमारी व उनकी टीम द्वारा शिविर में लगातार 5 दिन योग शिविर के दौरान अलग-अलग बीमारियों की जांच निशुल्क की गई जिसमें लिवर टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट, कलस्ट्रोल टेस्ट आदि शामिल रहे। कैंप में मातृ शक्ति ने बढ़-चढक़र भाग लिया। योग शिविर में प्रकल्प प्रमुख नीरज जिंदल, सह प्रमुख अशोक तिलकधारी, सुमित मित्तल के अलावा वरिष्ठ सदस्य ईश्वर गोयल, हुकुमचंद गोयल, भारत भूषण बंसल, अशोक शर्मा, मनीष जैन, अमर गोयल, शाखा अध्यक्ष ऋषिराज बुड़ाकिया, संजीव गोयल, कोषाध्यक्ष अजय सिंगला, सीताराम मंगल, गौतम अग्रवाल, विमल मंगल, सुशील गोयल, प्रदीप कुमार, मनीराम बंसल सहित शाखा के अन्य सदस्य मौजूद रहे। दिल्ली-असम रोडवेज के मैनेजिंग डायरेक्टर के.के. अग्रवाल गोरखपुरिया, परमात्मा तेल ग्रुप के प्रवीण कुमार झंडू व बिल्डमार्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मित्तल इस योग शिविर के विशेष सहयोगी थे। मंच का संचालन अमर गोयल प्रांतीय संयोजक (दिव्यांग पुनर्वास) ने किया व शाखा अध्यक्ष ऋषिराज बुड़ाकिया ने सभी का योग शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button