अन्य

पुराना हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-4 की समस्याओं को लेकर आरडबल्यूए ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कालोनी वासियों के साथ सडक़ों पर उतकर प्रदर्शन करेगी आरडब्ल्यूए

एंटिक ट्रुथ | हिसार

पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 4 की आरडब्ल्यूए ने नगर निगम आयुक्त और डी सी हिसार प्रदीप दहिया से मिलकर कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। आडब्ल्यूए प्रधान राज कुमार गौड़ ने बताया की कॉलोनी में पिछले दो सालों से कोई सफाई कर्मचारी नहीं आया है। कूड़ा उठाने वाले कभी आते हैं कभी नहीं आते। आते हैं तो सप्ताह भर में एक बार कूड़ा उठाते हैं जिससे कालोनी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। कूड़ा उठाने वाले सभी घरों से भी कूड़ा नहीं लेकर जाते। कालोनी में सडक़ों की हालत बहुत ज्यादा खराब है जिस पर पैदल चलना भी दूभर है। थोड़ी सी बरसात में ही कालोनी में पानी भर जाता है। पार्कों की हालत खस्ता है, दीवारें टूटी हुई हैं जिससे पार्कों में पशु घूमते रहते हैं और बच्चों के लिए झूले और ओपन जिम आदि की कोई सुविधा नहीं है। कॉलोनी में समस्याओं की भरमार है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है
उन्होंने बताया कि आरडब्ल्यूए समिति पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुकी है लेकिन किसी ने भी समस्याओं का समाधान नहीं किया। अगर अभी भी कोई ठोस समाधान नहीं किया गया तो कॉलोनी वासी सडक़ों पर उतर कर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button