अन्य

सेक्टर 33 को सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर हरा-भरा बनाएंगे . पानू

अगले रविवार को भी जारी रहेगा पौधारोपण अभियान: निशान्त

एंटिक ट्रुथ | हिसार

सेक्टर 33 के ब्लॉक एफ में आरडब्ल्यूए सेक्टर 33, रोटरी क्लब, हरी भरी वसुंधरा व हरियाणा शहरी प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया। आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मवीर पानू ने बताया की ग्लोबल वार्मिंग के कारण गर्मी बढ़ती जा रही है ऐसे में यदि हम पौधारोपण नहीं करेंगे तो आने वाले वर्षों में पृथ्वी का तापमान बढ़ जाएगा जो सभी इंसानों पशु या पक्षियों के अस्तित्व के लिए खतरनाक होगा इसलिए आज पौधारोपण की बेहद  आवश्यकता है। हम सबने मिलकर पौधे लगाने चाहिए और उनके रखरखाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी निशान्त गर्ग ने बताया कि आज के पौधारोपण में लोगों की अच्छी भागीदारी रही तथा अगले रविवार को भी सेक्टर 33 के जी ब्लॉक में पौधारोपण किया जाएगा। वहां भी काफी संख्या में उत्साह के साथ पौधारोपण अभियान में हिस्सा लेंगे ताकि प्रकृति को पर्यावरण प्रदूषण से बचाया जा सके।
इस अवसर पर आरडब्ल्यूए की तरफ से उप प्रधान अशोक भुटानी, महासचिव बलविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, रामकुमार सांगवान, निहारिका सिंह, डॉक्टर कंवर सिंह नेहरा, डॉ मीना बुधवार पानू डॉक्टर नागेश महर्षि दीप्ति दहिया सुरेंद्र जेई व उनकी टीम, रोटरी क्लब की तरफ से प्रधान मोहित गुप्ता, पवन लाल वासिया, शशि लोहिया, योगेश मित्तल, हरी भरी वसुंधरा की तरफ से सुनीता रहेजा, मनीष बंसल, यशपाल तनेजा, अश्वनी गगर्, सुनील कड़वासरा, लक्ष्मीनारायण, जगदीश गोदारा सहित काफी संख्या में सेक्टरवासी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button